बिहार में आई नौकरी की बहार, ग्रेजुएट उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है और काफी समय से अच्छी सरकारी नौकरी की इच्छा रखे हुए है तो ये खबर आपके लिए ही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की बिहार सरकार कंबाइंड कंपेटेटिव परीक्षा के माध्यम से सभी स्नातक उम्मीदवारों की नियुक्ति करने जा रहा है। बता दें की इस परीक्षा के माध्यम से कुल 1263 उम्मीदवारों को नौकरी मिलेगी, तो यदि आपने अपनी तैयारी बेहतर तरीके से की हुई है तो यह आपके लिए एक बेहतर मौका है।
जानकारी है उसके अनुसार बता दें की बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं कंबाइंड (प्री) परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी है और फिलहाल इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। बताना चाहेंगे की यदि आप भी इस परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप इससे पहले की आवेदन करने की आखिरी तारीख निकाल जाये आप इसके सभी नियम आदि देख कर ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
परीक्षा से जुड़ी जानकारी
पद का विवरण
आपकी जानकरी के लिए बताते चलें की इस परीक्षा के माध्यम से योग्य और उत्तीर्ण ऊमीद्वार का एसपी, कॉमर्स टैक्स ऑफिसर, प्लानिंग ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, रेवेन्यू ऑफिसर के पद पर चयन किया जाएगा। बता दें की आयोग द्वारा हर पद के लेवल के अनुसार उनकी पे-स्केल तय की गई है।
योग्यता
उक्त परीक्षा के लिए ऊमीद्वार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक कर चुके उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
इस परीक्षा के लिए ऊमीद्वार की आयु सीमा 21 वर्ष से 37 वर्ष तक के होना अनिवार्य है, जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की नियम अनुसार छूट दी गई है।
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आखरी तिथि 31 अगस्त 2018 है। इच्छुक उम्मीदवार चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आपको यह भी बता दें की इस परीक्षा में चयन के लिए उम्मीदवारों को प्री, मेंस परीक्षा और फिर इंटरव्यू को पास करना होगा।