Viral

दवाइयों पर लिखे Rx, NRx, XRx और लाल पट्टी का क्या मतलब होता है! जानें इसके फायदे और नुकसान

Viral Desk | अधिकांशतः ऐसा होता है कि जब हम बीमार होते हैं तो उस समय ज्यादा कुछ सोचते नहीं सीधे किसी मेडिकल स्टोर पर जाते हैं और वहां बिना किसी डॉक्टर की सलाह लिए दवाइयां खरीद लेते हैं। और उन्हें डॉक्टर की याद तब आती है जब कभी किसी दवाई लेने की वजह से कोई साइड इफेक्ट होने लगता है। हम जानकारी के अभाव में बिना डॉक्टर को पर्ची दिखाए मेडिकल से दवा ले लेते हैं जो कि हमे नहीं लेनी चाहिए। डॉक्टर्स का कहना है कि बिना उनकी सलाह के दवाओं के इस्तेमाल से स्वास्थ्य की परेशानी कम होने की बजाय और भी बढ़ सकती है।

तो इससे बचने के लिए हमें दवाइयां लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आप जब भी मेडिकल से दवा लेते होंगे तो आपने देखा होगा कि दवाओं के उपर अलग अलग तरह के साइन बने होते है। जैसे Rx, NRx, XRx, आदि और इनका कुछ खास मतलब होता है जो कि एक सामान्य व्यक्ति नहीं समझ पाता । इसे डॉक्टर्स ही समझ पाते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको दवाओं के उपर लिखे साइन का मतलब बताएंगे जिसको हर इंसान को जानना बेहद जरूरी है।

क्या होता है Rx, NRx, XRx और लाल पट्टी का मतलब

दवाइयों पर लिखे Rx, NRx, XRx और लाल पट्टी का क्या मतलब होता है

Rx

जब आप मेडिकल से कोई दवा लेने जाते हैं तो कुछ दवाओं पर कोई साइन नहीं होता और कुछ दवाओं पर अलग तरह के साइन देखने को मिलता है। कुछ दवाएं ऐसी होती हैं जिन्हें कभी आपने मेडिकल स्टोर से लिया तो देखा होगा कि उनपर Rx लिखा रहता है। इसका मतलब ये होता है कि Rx लिखी हुई दवाओं का प्रयोग आप डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार ही करें अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है।

NRx

मेडिकल से आप ऐसी कुछ दवाएं लेते हैं जिनपर NRx लिखा रहता है। इन दवाओं का मतलब होता है कि ये दवाएं नशीली हैं और इन्हें वही मेडिकल स्टोर वाले बेच सकते हैं जिनके पास लाइसेंस होगा।

XRx

यह एक ऐसी दवा है जिसको डॉक्टर खुद मरीज तक सुपुर्द करता है। भले ही आपके पास डॉक्टर की पुर्जी हो फिर भी आप मेडिकल से इस तरह की दवाएं नहीं ले सकते हैं।

लाल पट्टी

जिन दवाओं पर लाल पट्टी बनी होती है उसका मतलब होता है कि आप इस तरह की दवाएं डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर ही ले सकते हैं अन्यथा आपको काफी बड़े बड़े नुकसान हो सकते हैं। कोई भी मेडिकल वाला बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के ऐसी दवाएं नहीं बेच सकता।

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.