World Richest Village : ये है दुनिया का सबसे अमीर गांव, इसके आगे शहर की चकाचौंध भी हैं फीकी, लाखों में है हर शख्स की सैलरी
World Richest Village : जब भी गांव (Village) का नाम आता है, तो हमारे दिमाग में कच्चे मकान, झोपड़ी, कच्ची सड़कें, मिट्टी को वो सौंधी खुश्बू, वो लहलहाते सरसों के खेत, हल चलाता किसान ऐसे कई सारी इमेज मन में बनने लगती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे है, जिसके बारे में आपने कल्पना भी नहीं की होगी कि गांव ऐसा भी हो सकता है। दरअसल, हम जिस गांव (Village) के बारे में बताने वाले है उसने उसने दुनिया के तमाम विकसीत शहरों को पीछे छोड़ दिया है। इस गांव के आगे शहर की चकाचौंध फीकी लगने लगेगी। इतना ही इस गांव (World Richest Village) के लोग शहरों से काफी ज्यादा विकसित है और लाखों रुपए महीने सैलरी (Salary) कमाते हैं, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। तो फिर चलिए जानते है आखिर ऐसा कौन सा गांव है, जो इतना अमीर (Rich) है…
दुनिया का सबसे अमीर गांव | World Richest Village
दरअसल, हम जिस गांव की हम बात कर रहे हैं उसे दुनिया का सबसे अमीर गांव (World Richest Village) कहा जाता है। यह चीन (China) के जियांगयिन शहर (Jiangyin City) के पास बसा हुआ है, जिसका नाम हुआझी गांव (Huazi) है। यहां के ग्रामीण इतने अमीर है जितना शहरों में रहने वाले भी नहीं। इस गांव में रहने वाले लगभग हर शख्स की सालाना इनकम अस्सी लाख रुपए (80 lakhs) से ज्यादा है। अब आपके मन में यह सवाल तो जरूर उठ रहा होगा कि यहां जरूर कोई IT HUB होगा। जिस कारण यह गांव (Village) इतना विकसित हो गया, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं इस गांव में रहने वाले लोग आज भी खेती पर पूरी तरीके से निर्भर है लेकिन फिर भी इस गांव में रहने वाले लोगों के पास वो सब है, जिसके लिए शहर के लोग सपने (Dream) देखते हैं।
बिलकुल नॉर्मल किसानों सा काम
हुआझी गांव एक कृषि प्रधान गांव है, यानि यहां रहने वाले लोग खेतीबाड़ी कर अपनी जिंदगी काटते हैं, लेकिन गांव के किसानों ने एक ऐसा आइडिया अपनाया, जिसके कारण आज इस गांव को दुनिया के सबसे अमीर गांवों में गिना जाने लगा। इस गांव (World Richest Village) में रहने वाला हर शख्स एक पक्के आलीशान घर के अंदर आराम से रहता है. उनके पास महंगी गाड़ियां है। गांव में पक्की सड़कें हैं और नाली का प्रॉपर प्रबंध है।
ऐसे बदली इस पूरे गांव की तस्वीर
जब इस गांव (World Richest Village) को स्थापित किया गया था तब आज के जैसे हालात नहीं थे। इसे गांव को 1961 में बसाया गया था, तब ये गांव बेहद गरीब (poor) था और यहां कृषि की हालत काफी बदतर थी, लेकिन इसके बाद गांव में कम्न्यूनिस्ट पार्टी संगठन (Communist Party) का गठन हुआ। इसके अध्यक्ष वू रेनवाओ ने गांव की सूरत ही बदल दी। यहां हर किसान अपनी जमीन पर खेती करने की जगह ग्रुप में खेती करने लगा। सामूहिक खेती की वजह से यहां के लोगों का भविष्य ऐसा बदला कि आज सब के सब लखपति हैं।
इस गांव में प्रवेश के बाद आपको अपनी आंखों पर बिल्कुल यकीन नहीं होगा कि आप किसी गांव में है। यहां की उंची-उंची बिल्डिंग, चौड़ी-चौड़ी सड़के, होट्ल्स, खूबसूरत पार्क, स्वीमिंग पूल तथा अन्य सुख सुविधाओं को देखकर विश्व के हाईटेक शहर (High-tech City) भी फीके पड़ते दिखाई देते हैं।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें