Viral

Italy का यह शहर खोल सकता है आपकी किस्मत, बसने पर मिल रहे लाखों रुपये, मगर ये है शर्त

Italy | बीते 2 साल से दुनिया का हर देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और दुनिया के लगभग हर देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने हेतु अलग-अलग समय पर लॉकडाउन लगाया गया था जिसके बाद हर कोई अपने-अपने घरों में कैद हो कर रह गया। कोरोना की वजह से ही बहुत से देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई, अर्थव्यवस्था चरमराने से बहुत सी चीजें पहले के मुकाबले काफी महंगी हो गई। जरा सोचिए कि कोई आपसे कहे कि आप उनके गांव में रुकिए और बदले में आपको कई लाख रुपये दिए जाएंगे।

जी हाँ, ये कोई मजाक नहीं है बल्कि ये पूरी तरह से सच है, असल में हम जिस गांव की बात की जा रही है वो हमारें देश का गांव नहीं है बल्कि इटली (Italy) देश का एक गांव है। आइये जानते है कि ऐसा क्या है जो उस गांव में रहने के लिए इतनी बड़ी रकम दी जा रही है।

कम जनसंख्या से परेशान है Italy का ये गांव

Italy 1

Top 10 Brutal Dictators in Modern History | आधुनिक इतिहास के 10 सबसे क्रूर तानाशाह

Italy एक बेहद ही खूबसूरत देश है और यहां के सभी गांव भी बेहद खूबसूरत है, यहां के कुछ गांवों में जनसंख्या इतनी कम हो चुकी है कि बाहर से लोगों को यहां आकर रुकने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है और उसके बदले में उन्हें मोटी रकम भी दी जा रही है। Italy के कलैब्रिया क्षेत्र में बसे इस गांव के निवासी इस गांव को छोड़कर जा चुके है और अब यहां नही बसना चाहते है, इसी वजह से यहां की सरकार लोगों को यहां रहने के लिए निमंत्रित कर रही है जिसके बदले में उन्हें 28 हजार यूरो दिए जाएंगे जो भारतीय रुपये के अनुसार 24.76 लाख रुपए होते है।

रहने के लिए माननी होंगी कुछ शर्तें

इटली (Italy) के इस गांव में बसने के लिए मिलने वाली राशि को यहां की सरकार द्वारा एक्टिव रेजिडेंस इनकम के अंतर्गत दी जाएगी, यहां रहने के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की उम्र 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसके अलावा इस क्षेत्र में बसने वाले लोगों को यहां शिफ्ट होने के 90 दिनों के अंदर ही अपना बिजनेस शुरू करना होगा। ये शर्त इस क्षेत्र की कमजोर पड़ चुकी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए रखी गई है।

कैसे करें इस गांव में रहने के लिए आवेदन

Italy

जानकारी के अनुसार इटली के कलेब्रिया (Italian Village Calabria) क्षेत्र में बसे गांव में रहने के लिए आवेदन अगले कुछ सप्ताह में ही कलेब्रिया की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो सकता है। इस क्षेत्र के लगभग 75 प्रतिशत गांवों में आबादी 5000 से कम हो चुकी है जिसकी वजह से ये ऑफर लाया गया है। इसके अलावा पिछले कुछ सालों से इटली के बहुत से शहरों में लोगों अपने घरों को औने-पौने दामों पर घर बेच रहे है, यहां तक कि कुछ घर तो केवल 1 यूरो में ही बेच दिए गए थे।

कलैब्रिया की सरकार ने यहां बाहर से लोगों को बसाने के लिए 7 लाख पाउंड का विशेष फंड रखा है, इस इलाके की बेहद ही खूबसूरत लोकेशन के साथ यहां हाई-स्पीड इंटरनेट के द्वारा भी लोगों को आकर्षित किया जा रहा है।