5 अगस्त को New York के टाइम्स स्क्वायर में लगेगा “जय श्री राम” का जयकारा
Youthtrend News Desk : जैसे-जैसे 5 अगस्त के दिन नजदीक आता जा रहा हैं वैसे ही राम भक्तों के दिल की धड़कनें भी तेज होती जा रही हैं, आगामी 5 अगस्त का दिन ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा हैं, आखिरकार इस दिन 500 वर्षों से भी लंबे समय के इंतजार के बाद राम मंदिर की नींव पड़ने जा रही हैं। इस दिन प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण शुरू होने से पहले भूमि पूजन किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री के साथ बड़े-बड़े नेता भी इसमें शिरकत करेंगे, इसके साथ ही इस भूमि पूजन का सीधा प्रसारण ना केवल हिंदुस्तान बल्कि और भी देशों में किया जाएगा। इस दिन को और भी ऐतिहासिक बनाने के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क में मौजूद मशहूर टाइम्स स्क्वायर पर भगवान श्री राम की फोटो दिखाई देगी, आइये जानते हैं इसके बारें में विस्तार से।
अयोध्या से लेकर अमेरिका में हो रही हैं जोर-शोर से तैयारी
राम मंदिर भूमि पूजन वैसे तो राम नगरी अयोध्या में होना हैं लेकिन इसको लेकर तैयारी अमेरिका में भी हो रही हैं, बताया जा रहा हैं कि जिस दिन भारत में भूमि पूजन हैं यानी 5 अगस्त को टाइम्स स्क्वायर पर श्रीराम की फोटो प्रदर्शित की जाएगी और इसको लेकर तैयारियां बड़े पैमाने पर चल रही हैं। जिस जगह ये फोटो लगाई जानी हैं वो 17 हजार स्क्वायर फीट का रैप-अराउंड एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन हैं जिसे लीज पर लिया गया हैं, भूमि पूजन के दिन इस LED स्क्रीन पर श्रीराम की तस्वीर के साथ प्रस्तावित राम मंदिर का मॉडल भी दिखाया जाएगा।
सुबह से ही दिखाई जाएगी श्रीराम की तस्वीर
अमेरिकन इंडियन पब्लिक अफेयर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सेवहानी के मुताबिक टाइम्स स्क्वायर पर सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक श्रीराम की तस्वीर दिखाई देगी, तस्वीर के साथ-साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा में जय श्री राम लिखा हुआ दिखाई देगा। भगवान राम से जुड़े चित्र, वीडियो, राम मंदिर का प्रस्तावित डिज़ाइन 3D मोड में दिखाया जाएगा, इसके अलावा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में किये जाने वाला भूमि पूजन भी इस पर दिखाया जाएगा।
ये भी पढ़े :-अयोध्या में राम मंदिर की नींव चांदी की ईंट से रखी जाएगी, सामने आई पहली तस्वीर
जीवन में एक बार ही आता हैं ऐसा मौका
अमेरिका में भारतीय लोगों की संख्या बहुत ज्यादा हैं इसलिए राम मंदिर के निर्माण को लेकर वो लोग भी बहुत ज्यादा उत्साहित हैं, जगदीश सेवहानी के मुताबिक ऐसे मौके सदी में एक बार नहीं बल्कि मानवजाति में एक बार आते हैं, आगे उन्होंने कहा कि इस मौके को और भी यादगार बनाने के लिए ही टाइम्स स्क्वायर को चुना गया हैं।
ऐसा क्या हुआ देवी पार्वती ने दिया पति भोलेनाथ के साथ विष्णु को भी शाप | YouthTrend