ViralLifestyle

OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन में हुआ ब्लास्ट, यूजर ने साझा की तस्वीर, जानें आखिर किस वजह से फटते हैं स्मार्टफोन

OnePlus Nord 2 Blast | अक्सर हमें मोबाइल फोन फटने की खबरें सुनने को मिलती ही रहती है, अभी हाल में ही प्रीमियम स्मार्टफोन में शुमार करने वाली कंपनी OnePlus का लेटेस्ट फोन OnePlus Nord 2 ब्लास्ट हो गया है। अंकुर शर्मा नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारें में शेयर करते हुए लिखा कि महज 5 दिन पहले लिया OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन उस समय फट गया जब वो साइक्लिंग कर रही थी और वो फ़ोन उन्होंने अपने स्लिंग बैग में रखा हुआ था।

फोन के फटने के बाद से ही यूजर की पत्नी काफी डर चुकी है, उन्होंने इस घटना की जानकारी देते हुए ब्लास्ट हो चुके OnePlus Nord 2 की फोटो भी शेयर की है। जिस तरह से ब्लास्ट हो चुके फोन की तस्वीरें सामने आ रही है उसे देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ब्लास्ट कितना खतरनाक रहा होगा। आइये एक्सपर्टस से जानने की कोशिश करते है कि आखिर क्यों ब्लास्ट होते है स्मार्टफोन और कैसे इससे बच सकते है।

महज 5 दिनों में ब्लास्ट हुआ नया OnePlus Nord 2

OnePlus Nord

Mobile की बैटरी फटने से हुई बच्चे की मौत, फ़ोन चार्ज करते समय कभी ना करें ये गलतियां

OnePlus Nord 2 के यूजर अंकुर शर्मा ने महज 5 दिनों पहले ही स्मार्टफोन खरीदा था और फिर अचानक से फोन में ब्लास्ट हो गया। फोन तो पूरी तरह से तबाह हो गया लेकिन गनीमत रही कि फोन का इस्तेमाल कर रही उनकी पत्नी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अंकुर शर्मा ने इस बात की शिकायत OnePlus से भी की थी जिसके बाद OnePlus स्मार्टफोन कंपनी ने ट्वीट करके कहा कि हम इस घटना के बारे में जानकर बेहद ही दुखी है और हम आपकी मदद करने के लिए तैयार है।

OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन में हुआ ब्लास्ट

अक्सर क्यों फट जाते है स्मार्टफोन?

फिलहाल OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन फटने के पीछे के कारण सामने नहीं आए है लेकिन स्मार्टफोन फटने की घटना को लेकर मुंबई आईटी विशेषज्ञ मंगलेश एलिया के अनुसार झ हम मोबाइल फोन को चार्ज करते है तो उस समय मोबाइल के आसपास रेडिएशन काफी ज्यादा रहता है। जिसके कारण फोन की बैटरी अत्यधिक गर्म हो जाती है और चार्जिंग के समय इसके फटने के अवसर बढ़ जाते है। तो वहीं बहुत बार ऐसा भी देखा गया है कि स्मार्टफोन यूजर की लापरवाही की वजह से भी बैटरी ओवरहीट हो जाती है और जिसके कारण वो फट जाती है।

स्मार्टफोन इस्तेमाल करते वक़्त बचें इन गलतियों से

हमेशा स्मार्टफोन को ओरिजिनल चार्जर और केबल से ही चार्ज करे, कभी भी डुप्लीकेट चार्जर से चार्ज नहीं करना चाहिए। 

अगर फोन पानी में भीगा हुआ तो उसे कभी भी चार्जिंग पर नहीं लगाना चाहिए।

कभी भी मोबाइल की बैटरी को 100% तक चार्ज नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे बैटरी के खराब होने का खतरा ज्यादा होता है।

कभी भी मोबाइल फोन को रात भर चार्जिंग पर लगाकर नहीं छोड़ना चाहिए इससे बैटरी तो जल्द खराब होती ही है इसके अलावा मोबाइल की परफॉर्मेंस पर भी बुरा असर पड़ता है।

अगर फोन की बैटरी खराब हो गई है तो बिना समय गंवाए नई बैटरी ले लेनी चाहिए।

इन बातों का भी ध्यान रखना है जरूरी

OnePlus Smartphone Blast

कभी भी जब फोन चार्जिंग पर हो तो फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे फोन आ फटने के सबसे ज्यादा अवसर होते है।

सोते समय स्मार्टफोन को अपने पास रखकर नहीं सोना चाहिए क्योंकि सोते समय फोन रखने से हमारे ब्रेन सिग्नल में दिक्कत आती है और नींद में भी बाधा आती है।

कभी भी फोन को चार्ज करते समय फोन पर बात नहीं करना चाहिए और ना ही गाने सुनने चाहिए क्योंकि इससे फोन के फटने के अवसर रहते है।

फोन को चार्ज करते समय कभी भी तकिया के नीचे उसे नहीं रखना चाहिए क्योंकि फोन के हीट होने पर आग लगने का भी खतरा रहता है।