Tricks to Quit Alcohol | शराब की लत से हैं परेशान, तो आजमाएं ये टोटके, मात्र 10 दिन में दिखेगा असर
Tricks to quit Alcohol : आज के समय में शराब की बुरी (Addiction Of Alcohol) लत में बहुत से लोग फंस चुके हैं। यह सेहत (Health) के लिए काफी हानिकारक होती है। ये इंसान को अन्दर से खोखला कर देती है। इससे उनकी अपनी तो जिंदगी खराब होती ही है साथ ही में अपने परिवार वालों को भी दुखी करते हैं। शराब (Alcohol) की बुरी लत न सिर्फ इंसान को बुरा बनाती है बल्कि उसके पूरे परिवार को भी नष्ट कर देती है। अगर आप या आपका कोई खास इस लत में बुरी तरह फंस गया है और वह इस लत (Addiction) से छुटकारा पाना चाहता है तो आज हम आपको कुछ ज्योतिषि (Jyotishi) के अनुसार कुछ ऐसे वास्तु टिप्स (Vastu Tips) व टोटके (Tricks) बाएंगे, जिसे अपनाकर आप इस शराब की लत को छुड़वा सकते है। तंत्र शास्त्र के अतंर्गत ऐसे कई टोटके हैं जिनसे शराब की लत को छुड़वाया (Tricks to Quit Alcohol) जा सकता है। कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जो बिल्कुल ही साधारण हैं, लेकिन जिनका असर तुरंत और बेहद प्रभावशाली होता है। तो चलिए जानते है क्या है वे उपाय…
Tricks to Quit Alcohol : शराब छुड़वाने के उपाय
शराब (Alcohol) को छुड़ाने के लिए सवा मीटर काला कपड़ा और सवा मीटर नीला कपड़ा लेकर इन दोनों को एक-दूसरे के ऊपर रख दें। इस पर 800 ग्राम कच्चे कोयले (Coal), 800 ग्राम काली साबूत उड़द, 800 ग्राम जौ एवं काले तिल, 8 बड़ी कीलें तथा 8 सिक्के रखकर एक पोटली बांध लें। फिर जिस व्यक्ति की शराब छुड़वाना हो उसकी लंबाई से आठ गुना अधिक काला धागा लेकर एक जटा वाले नारियल (Coconut) पर लपेट दें। इस नारियल को काजल का तिलक लगाकर धूप-दीप अर्पित करके शराब (Tricks to Quit Alcohol) पीने की आदत छुड़ाने का निवेदन करें। फिर यह सारी सामग्री किसी नदी में प्रवाहित कर दें। जब सामग्री दूर चली जाए तो घर वापस आ जाएं। इस दौरान पीछे मुड़कर न देखें। घर में प्रवेश करने से पहले हाथ-पैर धोएं। शाम को किसी पीपल के वृक्ष के नीचे जाकर तिल के तेल का दीपक लगाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इस टोटके के बारे में किसी को कुछ न बताएं। कुछ ही समय में आप देखेंगे कि जो व्यक्ति शराब का आदि था वह शराब छोड़ देगा।
आप कहीं से जंगली कौवे (Crow) के पंख मंगवाए, फिर इन पंख को एक गिलास पानी में अच्छे से हिलाकर उस पानी को जो व्यक्ति शराब (alcohol) पिता है उसे पीला दें। यह छोटा सा टोटका शराब की लत छुड़ा देता हैं।
अगर आपका पति शराब का लती (Alcohol Addicted) है तो एक शराब की बोतल लाए, ध्यान रहे कि यह बोतल उसी ब्रांड (Brand) की होनी चाहिए जिसका आपके पति प्रयोग करते हैं। इस बोतल को रविवार के ही दिन अपने निकट के किसी भी भैरव बाबा (Bhairava) के मंदिर में चढ़ा दें और पुजारी को कुछ रूपए देकर उससे वह बोतल वापिस खरीद लें। पति के सोते समय अथवा जब वह नशे में हो, उस पूरी बोतल को उनके ऊपर 21 बार उसारते हुए “ॐ नमः भैरवाय” मंत्र (Mantra) का जाप करें। इसके बाद बोतल को शाम को किसी भी पीपल के पेड़ के नीचे छोड़ आएं। इस उपाय से कुछ ही दिनों में शराबी की शराब पूरी तरह से छूट जाएगी।
शराब छुड़ाने के घरेलू नुस्खे | Tricks to Quit Alcohol
शराब छूड़ाने (Tricks to Quit Alcohol) के लिए एक शराब की बोतल खरीद कर लाएं और शराब के लती परिजन को सोते समय उन पर से 21 बार उसार लें। इसके बाद एक अन्य बोतल में आठ सौ ग्राम सरसों का तेल लें और दोनों को आपस में मिला लें। दोनों बोतलों के ढक्कन बंद कर किसी ऐसे स्थान पर उल्टा गाढ़ दें जहां से पानी बहता हो ताकि दोनों बोतलों के ऊपर से जल लगातार बहता रहे। इस उपाय को करने के कुछ ही दिनों में व्यक्ति को शराब से घृणा हो जाती है और वह शराब पीना छोड़ देता है।
तुलसी (Tulsi)
इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो शरीर में अशुद्धियां साफ करने में मदद करते हैं। तुलसी के पत्ते खाने से शराब की बुरी लत छूट सकती है।
करेले के पत्ते (Bitter Gourd Leaves)
करेले के पत्ते शरीर में विषैले पदार्थ बाहर निकालने के साथ शराब की लत छुड़ाने में मदद करते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए पत्तों को पीस कर इसका रस निकाल लें और इसके दो चम्मच छाछ के साथ मिलाकर पीएं।
फाइबर युक्त फल
फाइबर युक्त फलों को खाने से शराब की लत (Tricks to Quit Alcohol) को छुड़ाया जा सकता है इसलिए अधिक फाइबर वाले फल जैसे संतरा, अनार का सेवन करना चाहिए। इसे खाने से शरीर में ब्लड शुगर लेवल भी अच्छा रहता है।
अश्वगंधा
इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट औषधीय गुण होते हैं जो शराब की लत छुड़ाते हैं। इस प्रयोग में लाने के लिए रोजाना एक गिलास दूध में 1 चम्मच अश्वगंधा पाउडर मिला कर पीएं।
नारियल का तेल
नारियल के तेल में ऐसे तत्व होते हैं जो तनाव को कम करते हैं और शरीर के यीस्ट को मारने में मदद करते हैं। जिससे बाद में शराब पीने का मन नहीं करता।
खजूर
शराब छोड़ने के लिए खजूर सबसे कारगार उपाय है। इसे इस्तेमाल करने केलिए कुछ खजूर को पानी में मैश करें और इसे दिन में 2-3 बार पीएं।
अदरक का तेल
अदरक का तेल भी शराब छुड़ानेे में मदद करता है। इसके लिए तेल की कुछ बूंदे शहद में मिला कर खाएं।
अंगूर
शराब अंगूर की बनी होने के कारण इसे खाने से शराब से छुटकारा मिलता है। अगर आप रोजाना इसे खाते हैं तो आपको शराब पीने की इच्छा नहीं होगी।