Health

Corona Vaccine: एक दिन में लगे 85 लाख से भी ज्यादा टीके, PM Modi ने कहा- वेल डन इंडिया

Corona Vaccine | कोरोना से जीतने के लिए सबको वैक्सीन लगवानी होगी, इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस योगा दिवस पर देश में एक बड़े कोरोना वैक्सीनशन कार्यक्रम की शुरुआत की गई, पिछले दिनों देश के पीएम मोदी के द्वारा 21 जून से देश मे 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन की घोषणा की गई थी। ये भारत में कोरोना वैक्सीनशन (Corona Vaccine) का तीसरा चरण है, कोरोना के खिलाफ शुरू हुए व्यापक वैक्सीनशन कार्यक्रम में पहले दिन ही एक नया रिकॉर्ड कायम हो गया।

पूरे देश को मिलकर महज एक दिन में ही कोरोना वैक्सीन की 85 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए है, इस बात की जानकारी कोरोना से जुड़ी जानकारी के लिए बनाए गए कोविन पोर्टल से मिली है। अगर हम राज्यों की बात करे तो सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन मध्यप्रदेश में लगाई गई है जहां ये आंकड़ा 15 लाख को पार कर गया, कोरोना वैक्सीनशन कार्यक्रम के इतने बड़े पैमाने पर सफल होने के बाद खुद पीएम ने देश को शाबासी दी।

Corona Vaccine : रिकॉर्ड वैक्सीनशन के लिए पीएम ने कहा ‘वेल डन इंडिया’

Corona Vaccine Record in 1 Day

AIIMS डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया की चेतावनी- अगले 6 से 8 सप्ताह के बीच आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर!

लोगों के अंदर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लगवाने के लिए इतनी जागरूकता देखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए दिल से धन्यवाद दिया। पीएम ने ट्वीट करके कहा कि पहले दिन के ही टीकाकरण के आंकड़े सबका उत्साह बढ़ाने के लिए काफी है और पहले दिन ही रिकॉर्ड बनना काफी गर्व की बात है।

आगे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ सबसे मजबूत हथियार वैक्सीन ही है, जिन भी लोगों ने वैक्सीन लग वाली है उन लोगों को बधाई देना चाहता हूं, इसके अलावा प्रधानमंत्री ने टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी धन्यवाद कहा। अपने ट्वीट के आखिर में उन्होंने लिखा वेल डन इंडिया!

रिकॉर्ड टीकाकरण: वैक्सीन लगाने के मामलें में एमपी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

विशाल स्तर पर शुरू हुए कोरोना वैक्सीनशन कार्यक्रम के पहले दिन ही मध्यप्रदेश ने 1 दिन में कोरोना वैक्सीन लगाने के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये, प्रदेश में 21 जून के दिन लगभग 16 लाख 41 हजार 445 वैक्सीन की खुराक दी गई है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वैक्सीनशन अभियान की शुरुआत होने से पहले उन्होंने प्रदेश में 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगवाने की योजना बनाई थी परंतु लोगों के बीच बढ़ रही जागरूकता की वजह से बहुत ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

अगर पूरे देश की बात करें तो पहले दिन मध्यप्रदेश पहले स्थान पर तो कर्नाटक दूसरे स्थान पर रहा जहां 11 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई तो तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश रहा जहां 7 लाख से भी ज्यादा लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई है।

रिकॉर्ड टीकाकरण: केंद्र ने ली है पूरे देश में टीकाकरण करने की जिम्मेदारी

रिकॉर्ड टीकाकरण

Corona Vaccine लगवाने के लिए Cowin पर रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं, स्वास्थ मंत्रालय का आदेश जारी !

देश में बीते दिनों कोरोना टीकाकरण की धीमी रफ्तार की वजह से केन्द्र सरकार ने पूरे देश में कोरोना वैक्सीनशन करने का जिम्मा उठाया है, 7 जून को देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि पूरे देश में 21 जून से 18 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

जिस रफ्तार से कल पहले दिन देश मे कोरोना वैक्सीनशन किया गया है उससे यही कहा जा सकता है कि सिर्फ एक दिन में ही हम न्यूज़ीलैंड या नामीबिया जैसे दो देशों को वैक्सीन लगा सकते है। वहीं एमपी के इंदौर शहर में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है, जो लोग कोरोना वैक्सीन लगवा रहे है उन्हें अलग-अलग तोहफे दिए जा रहे है, ये तोहफे इंदौर के उधमी संगठन और कारोबारी संगठन के द्वारा मिलकर दिए जा रहे है।