HealthNews

AIIMS डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया की चेतावनी- अगले 6 से 8 सप्ताह के बीच आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर!

कोरोना की तीसरी लहर | देश अभी कोरोना महामारी की दूसरी लहर के वार से धीरे-धीरे उबर रहा है लेकिन जिस तरह से लॉकडाउन हटने के बाद लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है तो ऐसे में देश के अंदर कोरोना की तीसरी लहर जल्द ही आ सकती है। ऐसा हम नहीं कह रहे है बल्कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी एम्स के डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया ने दी है। AIIMS डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया ने कहा कि जिस तरह से देश में हालात चल रहे है तो कहा जा सकता है कि आने वाले 6 से 8 सप्ताह के बीच देश मे तीसरी लहर कभी भी आ सकती है, आइये जानने की कोशिश करते है कि आखिरकार क्यों AIIMS डायरेक्टर ने ऐसी बात कही है?

डॉ. गुलेरिया ने दी कोरोना के तीसरी लहर की चेतावनी

कोरोना की तीसरी लहर

Corona Vaccine लगवाने के लिए Cowin पर रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं, स्वास्थ मंत्रालय का आदेश जारी !

भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने बताया कि देश में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के हटने की वजह से लापरवाही बरती जा रही है जो बेहद ही खतरनाक साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के बजाए उसका उल्लंघन कर रहे है ऐसे में ये लापरवाही सब पर भारी पड़ सकती हे।

उन्होंने कहा हमें बाजारों, मॉल, टूरिस्ट प्लेस पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करना होगा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो पूरा देश ही कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में आ जायेगा, कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए हम सबको संभल कर रहना होगा और सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइंस का पालना करना चाहिए।

कोरोना की दूसरी लहर थी काफी खतरनाक

डॉक्टर गुलेरिया के अनुसार कोरोना की ये तीसरी लहर बड़ों से ज्यादा बच्चों को प्रभावित करेगी इस बात के सबूत फिलहाल किसी भी रिसर्च में सामने नहीं आये है, पहले देश के महामारी विशेषज्ञों ने इस बात की आशंका जताई थी कि देश में कोरोना की तीसरी लहर सितंबर या अक्टूबर आ सकती है। देश में इस साल अप्रैल और मई महीने में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कहर बरपाया था।

कोरोना की दूसरी लहर में देश के हर हिस्से में कोरोना के नए मरीजों और कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी देखी गई थी, बहुत से राज्यों में तो ऑक्सीजन का भारी संकट हो गया था। हालांकि अब देश में कोरोना के केस में कमी होने लगी है जोकि राहत की बात है लेकिन सावधानी अभी भी रखनी होगी।

महाराष्ट्र में आ सकती है अगले 1 महीने में तीसरी लहर

कोरोना की तीसरी लहर

Super Spreader | क्या होता है सुपर स्प्रेडर, जिससे हो सकता है कोरोना विस्फोट

विशेषज्ञों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर का हमला अगले 1 से 2 महीने के बीच हो सकता है, बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस का बेहद ही खतरनाक वैरिएंट डेल्टा प्लस की वजह से कोरोना महामारी की तीसरी लहर आएगी। इस बारे में जानकारी महाराष्ट्र की कोविड टास्क फोर्स ने बीते बुधवार को महामारी को लेकर हुई समीक्षा बैठक में दी गई।

कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए देश की ज्यादा से ज्यादा आबादी को वैक्सीन लगानी होगी, हर किसी को कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना होगा। देश के किसी भी हिस्से में जहां कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे है तो वहां ज्यादा ध्यान देना होगा और जिन भी इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्या 5% से ज्यादा है उन इलाकों को कंटेन्मेंट जोन घोषित करना होगा।