HealthNews

Corona Vaccine लगवाने के लिए Cowin पर रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं, स्वास्थ मंत्रालय का आदेश जारी !

Cowin | देश में कोरोना से लड़ाई जारी है और कोरोना से बचाव हेतु देश में कोरोना वैक्सीनशन कार्यक्रम जोरों शोरों से चलाया जा रहा है, कोरोना से बचाव हेतु 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दो चरणों में दी जा रही है जिसे पहली डोज और दूसरी डोज के रूप में दिया जा रहा है। वैक्सीन लगवाने के लिए सरकार द्वारा बहुत से वैक्सीनशन केंद्र बनाए गए है जहां वैक्सीन लगवाई जा सकती है और इसके अलावा सभी निजी एवं सरकारी अस्पतालों में भी वैक्सीन लगाई जा रही है। अभी तक वैक्सीन लगवाने के लिए सबसे पहले सरकार द्वारा शुरू किए गए कोविन प्लेटफॉर्म (Cowin) पर रजिस्ट्रेशन करना होता था और उसके बाद ही वैक्सीन लगाई जा सकती थी लेकिन सरकार ने अब वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में बदलाव कर दिया है। आज के इस लेख में हम ये जानेंगे कि वैक्सीन लगवाने के लिए हाल में ही सरकार द्वारा क्या दिशा-निर्देश जारी किए गए है।

वैक्सीन के लिए जरूरी नहीं Cowin पर रजिस्ट्रेशन

Cowin

Covishield Vaccine: बदल गया डोज का गैप, अब 28 दिनों में लगेगी कोविशील्ड

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए दिशा-निर्देश में कहा गया है कि अब कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए पहले से कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना और अपॉइंटमेंट लेना जरूरी नहीं होगा, 18 वर्ष की आयु से ऊपर के कोई भी व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन या अपॉइंटमेंट के ही वैक्सीनशन सेंटर जाकर वैक्सीन लगवा सकते है। अब वैक्सीनशन के लिए वैक्सीनशन सेंटर पर जाकर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू कर दी गई है जिससे कि पहले से खुद को cowin एप पर रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं रहती है।

Cowin: बदलाव से किन्हें होगा फायदा

सरकार के द्वारा कोरोना वैक्सीनशन को लेकर किये गए इस बदलाव का सबसे ज्यादा फायदा ऐसे लोगों को होगा जो ग्रामीण इलाकों में रहते है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ज्यादातर लोग स्मार्टफोन और इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते जिसकी वजह से वो खुद को वैक्सीनशन के लिए Cowin पर रजिस्ट्रेशन करने में काफी परेशानी महसूस करते थे। हाल में ही केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है और उन्होंने केंद्र सरकार को कोविन एप पर कोरोना वैक्सीनशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता करने पर फटकार लगाई थी।

क्या कहते है रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनशन के आंकड़े

960984 960785 vaccine

Covid Vaccine लगवाने के बाद बरते सावधानी, वरना बढ़ जाता हैं संक्रमित होने का खतरा

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि कोविन एप (Cowin App) पर 13 जून तक कुल रजिस्टर्ड लोगों की संख्या 28.36 करोड़ थी जिनमें से लगभग 58% यानी 16.45 करोड़ लोगों ने वैक्सीनशन सेंटर पर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करवाया था, इसके अलावा 13 जून तक कोविन एप पर वैक्सीनशन के दर्ज आंकड़ों के अनुसार 24.84 करोड़ डोज में से लगभग 80% यानी 19.84 करोड़ वैक्सीन डोज वॉक इन या ऑनसाइट माध्यम से दी गई है।

पूरे देश में कोरोना वैक्सीनशन का कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरु हुआ था, शुरुआत में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी गई थी, जिसके बाद 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन देना शुरू किया गया था और अब 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की भी जानकारी दी है कि देश में जब से कोरोना वैक्सीनशन कार्यकम शुरू हुआ है तब से लेकर 7 जून तक 23.5 करोड़ लोगों को वैक्सीनशन दी जा चुकी है जिनमें से केवल 0.0002% लोगों ने ही अपनी जान गवाई थी।