Health

COVID19 Vaccination: 1 मई से 18+ को भी वैक्‍सीन! कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन, सरकारी में मुफ्त तो प्राइवेट में कितने लगेंगे पैसे?

Health Desk | देश में कोरोना वायरस संक्रमण से हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं। वर्तमान में 1 दिन में 2 लाख से अधिक केस आ रहे हैं। ऐसी भयभीत स्थिति को देखते हुए राज्य सरकारों ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। ऐसे में इन हालात के बीच केंद्र सरकार ने सोमवार को टीकाकरण को लेकर बड़ी घोषणा की है। इसके तहत सरकार 1 मई से देश में कोरोना वैक्‍सीन (COVID19 Vaccination) टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू करने जा रही है। इस चरण में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड 19 वैक्‍सीन लगवा सकेंगे। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई हाईलेवल मीटिंग में किया गया है। आइए जानते हैं इस मीटिंग में लिए गए अन्य अहम फैसले

COVID19 Vaccination: 1 मई से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण

COVID19 Vaccination for 18 plus

इस मीटिंग में पीएम मोदी ने सबसे अहम फैसले की घोषणा करते हुए कहा, ‘पिछले एक साल से सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाए। इसलिए हमने अब वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाने का फैसला किया है। 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन (COVID19 Vaccination) का तीसरा चरण शुरू होगा, और इस दिन से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी कोरोना का टीका लगवा सकेंगे।’

वैक्सीन की खरीद पर फैसला | COVID19 Vaccination

इस मीटिंग में एक अहम फैसला यह भी हुआ है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां अपने कुल उत्पादन का 50 फीसदी हिस्सा राज्य सरकारों को देंगी, और आधी खेप खुले बाजार में पहले से तय कीमत पर बेच सकेंगी। यही नहीं राज्य सरकारें अपनी जरूरत के हिसाब से सीधे कंपनियों से वैक्सीन की खरीद कर सकती हैं।

Corona Vaccine का दाम

गौरतलब है कि अभी तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना का टीका (COVID19 Vaccination) फ्री लगााया जा रहा था लेकिन 18 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन (Corona Vaccine) के लिए कीमत चुकानी होगी या नहीं इसपर सरकार जल्द ने अभी कोई बयान जारी नहीं किया है।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

c2

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आसान है, अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के ब्राउजर में पर cowin.gov.in पर लॉगिन करें। यहां आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा। पोर्टल के जरिए निर्धारित समय सीमा में आप वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। आपको बता दें कि एक मोबाइल फोन से अधिकतम चार लोग वैक्सीनेशन (Corona Vaccine) के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

आवश्यक है वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

वैक्सीन लगवाने के साथ साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी बहुत जरूरी है। ये सर्टिफिकेट वैक्सीन लगने के बाद प्रमाण के तौर पर दिया जाता है। इसे आप पोर्टल पर बने आपके अकाउंट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन के समय आपने अपनी जो भी डिटेल भरी थी, उसी आधार पर आपको सर्टिफिकेट मिलेगा। राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में यह बड़े काम की चीज है। आज के समय में कई देशों में इस प्रमाण पत्र के बिना प्रवेश वर्जित हो गया है।

आपको बता दें भारत में अब तक 124 मिलियन लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें 16.5 मिलियन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।