Lifestyle

क्या आप भी Public Place पर चार्ज करते हैं स्मार्टफोन, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

Lifestyle Desk | आजकल हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने लगा हैं, इसके पीछे मुख्य वजह ये है कि आजकल लगभग हर काम स्मार्टफोन की मदद से होने लगा हैं। हम दिन भर किसी ना किसी कार्य से स्मार्टफोन में व्यस्त रहते हैं जिसकी वजह से स्मार्टफोन की बैटरी जल्द खत्म होने लगती हैं। अगर आप घर या ऑफिस में होते हैं तो तुरंत ही अपने फोन को चार्जिंग पर लगा देते हैं लेकिन असली समस्या तब शुरू होती हैं जब हम घर से बाहर होते हैं और फोन में बैटरी कम हो जाती हैं, ऐसे में परेशान होना स्वाभाविक हैं। वैसे तो बहुत से लोग अपने साथ मोबाइल चार्जर ले कर चलते हैं जैसेकि ट्रेन, बस, प्लेन में आपको फोन चार्ज करने की जगह (Public Place) मिल जाती हैं लेकिन बहुत बार आपको चार्जर प्लग करने की जगह नहीं मिल पाती तो ऐसे में मोबाइल चार्ज करना एक बहुत बड़ी समस्या बन जाता हैं।

बहुत से लोग तो मोबाइल के साथ पावर बैंक लेकर चलते हैं लेकिन हर बार पावर बैंक लेकर चलना भी संभव नहीं हैं। वैसे अब लोगों की सुविधाओं के लिए बहुत से पब्लिक प्लेस (Public Place) पर मोबाइल चार्जिंग की सुविधा दी जा रही हैं, पर क्या आप जानते हैं कि ऐसी जगह पर चार्ज करना नुकसानदेह हो सकता हैं, आइये जानते हैं कैसे?

Public Place पर मिलती है मोबाइल चार्जिंग की सुविधा

Do you charge your smartphone at public place

Mobile की बैटरी फटने से हुई बच्चे की मौत, फ़ोन चार्ज करते समय कभी ना करें ये गलतियां

लोगों की सुविधा हेतु अब बहुत से सार्वजनिक स्थानों पर हर तरह के स्मार्टफोन चार्जिंग की सुविधा दी जाने लगी हैं जिसमे आपको वहां मौजूद यूएसबी चार्जर में सिर्फ अपना फोन लगाना होता हैं जिसके बाद आपका फोन चार्ज होने लगता हैं। इस तरह के चार्जिंग पॉइंट अक्सर मॉल, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बाजार इत्यादि में होते हैं।

नुकसानदेह हो सकता हैं Public Place पर मोबाइल चार्ज करना

पब्लिक प्लेस पर लगें मोबाइल चार्जर में आपको उसमें मौजूद यूएसबी केबल से अपने फोन को कनेक्ट करना होता हैं जिसके बाद फोन चार्ज होने लगता हैं लेकिन बहुत बार हैकर्स उन केबल की मदद से आपके फोन का डेटा भी चुरा सकते हैं। दरअसल हैकर्स बहुत बार ऐसे चार्जिंग पॉइंट की तलाश में रहते हैं जिसका प्रयोग ज्यादातर लोग करते हो।

जब भी कोई व्यक्ति इन चार्जर पर अपना फोन कनेक्ट करता है तो हैकर आपके फोन में से बैंक एप की जानकारी, आपके सोशल मीडिया एकाउंट्स की जानकारी, यहां तक कि आपकी ईमेल तक की जानकारी तक चुरा लेते हैं। हैकर्स उसी USB की मदद से फोन का सारा डेटा कॉपी करके आपके बैंक एकाउंट से भी छेड़छाड़ कर सकते हैं।

मैलवेयर भी हो सकता हैं इंस्टॉल

Do you charge your smartphone at public place

Gautam Adani : $67 बिलियन की संपत्ति के साथ अडानी बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर

वैसे भी आजकल के हैकर्स के पास आपको नुकसान पहुंचाने के लिए बहुत से तकनीक हैं उन्हीं में से एक हैं आपके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल कर देना, हैकर्स USB की मदद से आपके फोन में खतरनाक वायरस इंस्टॉल कर देते हैं जिसमें कि आपका फोन चार्ज होने के साथ ही आपका सारा डेटा कॉपी हो जाता हैं। डेटा चोरी करने के लिए हैकर्स पहले ही ये निश्चित कर देते है कि उन्हें कितने समय तक का डेटा चुराना हैं।

Public Place पर फोन चार्ज करते समय क्या रखें सावधानी

हमेशा ये कोशिश करें कि कभी भी पब्लिक प्लेस पर फोन चार्ज ना करें बल्कि आप इसके लिए पावर बैंक का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा आप चाहे तो अपनी खुद की USB का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर मजबूरी में आपको पब्लिक प्लेस पर फोन चार्ज करना पड़े तो मोबाइल को स्विच ऑफ करके अपनी ही USB की मदद से फोन चार्ज करें, ऐसा करने से आपके फोन का डेटा चोरी नहीं हो सकेगा।