Entertainment

T-Series के संस्थापक गुलशन कुमार के दिवंगत होने के बावजूद कंपनी क्यों लिखती है ‘Gulshan Kumar Presents’? ख़ास है वजह

T-Series : जब भी कभी भक्ति गाने की बात होती है, तो गुलशन कुमार का नाम सबसे पहले आता है। ये एक ऐसा नाम है जिसे शायद ही कोई परचित ना हो भले ही आज वे हमारे बीच न हो, लेकिन उनके गाए हुए गाने आज भी लोग गुनगुनाते है। आज भी माता के जागरण हो या फिर कोई भक्ति कार्यक्रम गुलशन कुमार के गाने जरुर बजते हुए सुनाई देते है। इस गायक ने अपने जीते जी एक ऐसी कंपनी खड़ी कर दी जो म्यूजिक इंडस्ट्री में पहले नंबर पर जानी जाती है। गुलशन कुमार की कंपनी ‘टी-सीरीज’ (T-Series) आज अरबों की कंपनी हो गई है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि गुलशन कुमार जीवित नहीं हैं इसके बावजूद उनकी कंपनी “Gulshan Kumar Presents” क्यों लिखती है? अक्सर लोगों के मन में ये सवाल आता है, तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों है, इसके पीछे क्या वजह है।

जब लोगों को लगा T-Series हो जाएगी बंद

T-Series

बता दें कि 80-90 के दशक में ज्यादातर घरों में धार्मिक गाने बजा करते थे। इन गानों का Singer कोई भी हो लेकिन इनकी पहचान T-Series कंपनी के निर्माता गुलशन कुमार के नाम से बनी। 12 अगस्त 1997 को मुंबई के जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर 16 गोली मारकर गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या के बाद सबको यहीं लगा था की T-Series खत्म हो जाएगी, क्योंकि गुलशन कुमार के भाई किशन कुमार को इससे जुड़ा कोई अनुभव नहीं था और गुलशन के बेटे भूषण कुमार उस वक्त केवल 19 साल के थे और उन्हें अपने पिता के बिजनेस की एबीसीडी भी पता नहीं थी।

T-Series

गुलशन कुमार के बेटे ने उनके अधूरे सपनों को दिया पर

इसके बावजूद भूषण कुमार ने अपने पिता की खड़ी की हुई कंपनी को शिखर तक ले जाने और उनके अधूरे सपनों को साकार करने के लिए उसे आगे संभालने की ठानी। इसके बाद उनके अंदर एक अलग बदलाव देखने को मिला। एक बेटे के सिर से पिता का साया उठ जाने की पीड़ा कितनी असहनीय होती है इसकी कल्पना मात्र से ही दिल सहम जाता है, लेकिन भूषण कुमार ने इस कठिन परिस्थिति को भी देखा और हार नहीं मानी। पिता के जाने के बाद अचानक से उनमे गंभीरता और जिम्मेदारी झलकने लगे।

T-Series

पढ़ाई छोड़ बेटे ने संभाली पिता की कंपनी

भूषण कुमार ने पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर पिता की कंपनी ज्वाइन कर ली और पिता के मैनेजर को बुलाकर उनसे निवेदन किया- “आपको पापा के साथ काम करने का एक्सपिरिएंस है, आप कंपनी छोडकर कहीं न जाएँ, मुझे अपना मार्गदर्शन दें। उन्होंने मैनेजर से कहा कि कंपनी से जुड़े सभी लोग एक परिवार की तरह हैं ,हम सब मिलकर पापा के अधूरे सपनों को साकार करेंगे।

T-Series

भूषण कुमार ने कंपनी के लिए लगा दी जी-जान

उसके बाद से भूषण कुमार ने कंपनी के लिए जी-जान लगा दी और निकल पड़े पापा के सपनो को उड़ाने देने। अभी भी बहुत लोगों को उनपर विश्वास नहीं था, उनका सोचना था क्योंकि उनकी नजर भूषण अनुभवहीन थे, इनमें से कई लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने कंपनी को अलबिदा तक कह दिया।

आज T-Series नंबर वन पोजिशन पर है

भूषण कुमार के बुलंद हौंसले और पिता के अधूरे सपने को परवाज देने के दृढ़ विश्वास और मेहनत के बलबूते T-Series एक ऊंचे मुकाम तक पहुंच गई। आज म्यूजिक इंडस्ट्रीज में T-Series नंबर वन पोजिशन पर जानी जाती है। इनका बिजनेस 25 से अधिक देशों में फैला हुआ है। यूट्यूब पर इनका चैनल आज भी सबसे ज्यादा देखा जाता है, साथ ही कोई ऐसा म्यूजिक अवार्ड फंक्शन नहीं हो जिसमे T-Series की हिस्सेदारी नहीं दिखे।

T-Series

इसलिए लिखा जाता है Gulshan Kumar Presents

इन सब उपलब्धियों के पीछे गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार का ही योगदान है, लेकिन फिर भी भूषण आज भी इसका श्रेय अपने पिता को ही देते हैं। उनका कहना है कि कंपनी के लिए वो कुछ नहीं करते सबकुछ उनके पिता करते हैं, वे बस एक जरिया मात्र हैं। इसलिए आज भी T-Series की किसी भी फिल्म या संगीत में “Gulshan Kumar Presents” ही लिख कर आता है। भूषण कुमार का कहना है कि ये परम्परा सदियों तक जारी रहेगी, चाहे कंपनी कोई भी चलाये, लेकिन नाम हमेशा गुलशन कुमार का ही लिखा जाएगा।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें