दुनिया के टॉप 5 एक्शन हीरो में शामिल हैं एक भारतीय एक्टर, जानें कौन हैं वो
हम लोगों में से कई ऐसे लोग हैं जो एक्शन फिल्मो को पसंद करते हैं और आज हम आपको ऐसे ही देश और दुनिया के 5 बड़े और दिग्गज एक्शन हीरो के बारे में बताने वाले हैं जिनकी एक्शन फिल्मो के दुनिया में लाखों दीवाने हैं और जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद भी किया जाता है और जब भी इनकी कोई एक्शन फिल्म आती है तो पूरा सिनेमा हाउसफुल हो जाता है।
तो आइये आपको बताते है 5 एक्शन हीरो के बारे में
सिलवेस्टेर स्टैलोन
इस सूचि में हॉलीवुड सिलवेस्टेर स्टैलोन एक्टर सबसे अव्वल नंबर पर हैं और इनकी साडी फिल्मे एक्शन से भरी होती हैं ।इनकी सबसे सफल फिल्मे हैं रेम्बो और मिशन इम्पॉसिबल।
ड्वेन जॉनसन
WWE के सबसे मशहूर फाइटर ड्वेन जॉनसन यानी की ‘दी रॉक’। इनकी जो भी फिल्मे रिलीज़ होती हैं वो सभी वर्ल्ड वाइड रिलीज होती हैं। आपको बता दे की ड्वेन जॉनसन WWE को अलविदा करने के बाद से ही फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया था। इन्होने अपने एक्शन के दम पर ही पूरे हॉलीवुड इंडस्ट्री को चौका दिया है।
जैकी चैन
अभिनेता जैकी चैन जो की चाइना के सबसे लोकप्रिय अभिनेता बन चुके है और ये अपने फिल्म के सारे स्टंट अपने आप ही करते हैं जिसकी वजह से इन्हें कई बार भारी चोट भी आ जाती है जो एक बार तो इनके जान पर बन आई लेकिन इसके बावजूद वे अपने फिल्मों के सारे सीन खुद ही प्ले करते हैं।
ब्रूस ली
ब्रूस ली जो की अपने प्रतिभा और साहस के दम पर दुनिया में अपनी पहचान बनाये थे वो भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन इस महान अभिनेता और रियल लाइफ हीरो के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है ब्रूस ने बहुत ही कम उम्र में इतनी कामयाबी हासिल कर ली थी जिन्हें पाने के लिए लोगों को वर्षों लग जाते है।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी के अक्षय कुमार इन्हें तो हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं और जाने भी क्यों ना अक्षय कुमार इकलौते ऐसे बॉलीवुड स्टार हैं जो की अपनी फिल्मो में एक्शन सिन खुद किया करते हैं इस सूचि में हालाँकि अक्षय पांचवे स्थान पर हैं लेकिन बॉलीवुड में इनकी गिनती नंबर वन के एक्शन हीरो में की जाती है.