Bollywood Gossip

Kareena Kapoor ने पहनी खूबसूरत साड़ी मगर ब्लाउज ने दिया धोखा, फैन्स ने कही ये बात

एंटरटेनमेंट डेस्क। फैशन के मामले में परफेक्ट मानी जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर काफी फेमस है। बता दें कि बेबो बी टाउन की फेमस अदाकाराओं में से एक हैं जिनके फैशन को ना जाने कितनी ही लड़कियां फॉलो करती हैं। चाहे बात इंडियन ड्रेस की हो या फिर वेस्टर्न या स्ट्रीटस्टाइल की सब में एक क्लासी लुक में नजर आती हैं बेबो। इतना ही नहीं सिंपल कपड़े में भी करीना कपूर जान डालने वाली मानी गई हैं। वह अपनी स्टाइल बेहद वर्सेटाइल, एक्सपेरिमेंटल और क्लासी रखती हैं। बेबो यानी करीं अकपूर (Kareena Kapoor) को अक्सर खास मौकों पर विभिन्न स्टाइल और क्लासी लुक में देखा जाता रहा है। यही कारण है कि ब्लींगी और सीक्वेंट आउटफिट्स को बखूबी पहनना वो बहुत बेहतर जानती हैं, लेकिन क्लासी होने के बाद भी कभी कभी बेबो अपने बॉडी टाइप के कपड़े नहीं पहनने के कारण अपने ट्रोलर्स से ट्रोल हो जाती हैं। ऐसा ही एक वाक्या उस वक्त देखने को मिला जब करीना कपूर एक लॉन्च इवेंट में स्पॉट हुई और लोगों ने उनको देखकर मुंह बना लिया था।

जब अपनी ब्लाउज की वजह से Kareena Kapoor हुई ट्रोल

दरअसल,साल 2013 का एक इवेंट था,जिसमें बेबो मलमल के कपड़े से बनी रंग बिरंगी साड़ी में लिपटी हुई इवेंट में पहुंची थी। ये वो इवेंट था जिसमें एक्ट्रेस को फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पर जगह मिली थी। ये पहली बार नहीं था, इसके पहले भी यह कई बार पत्रिका पर नजर आ चुकी थी। इस इवेंट के लिए करीना ने एक खूबसूरत साड़ी पहनी थी जो हर तरफ से परफेक्ट थी, लेकिन उसका ब्लाउज कुछ अटपटा था। ब्लाऊज को  देखते ही लोग भड़क उठे और करीना को कहा कपड़े पहनने की तमीज सीख लो मैडम। हालाँकि करीना कपूर उस समय इवेंट में तो अपने पहनावे को लेकर सुनी ही थी लेकिन बाद में भी उनके ब्लाउज को लेकर ट्रोलर्स ने काफी लताड़ा था। 

इस डिजाइनर के कपड़े को पहना था करीना ने

इस इवेंट के लिए करीना कपूर खान ने मुंबई के बेस्ट फेमस फैशन डिजाइनर शौकत पॉल की डिजाइन की हुई कलर ब्लॉक साड़ी पहनी थी। जिसे क्लासिक ब्लैक के साथ क्रीमी व्हाइट स्क्वैश ऑरेंज और रॉयल ब्लू जैसे चमकीले रंगों में डिजाइन किया गया था। साड़ी को बनाने में क्रिम्सन सिल्क कॉटन और लेदर जैसे मिक्स फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया था जो आई कैची कॉन्बिनेशन के साथ-साथ कोशंट और ऊम्फ लुक क्रिएट कर रही थी।

ब्लाउज को देखकर भड़के थे लोग

हालांकि करीना की साड़ी देखने में बहुत सुंदर थी लेकिन पतली पट्टी वाले ब्लाउज को लोगों के साथ फैशन क्रिटिक्स को भी नहीं समझ आया की करीना ने उस साड़ी के साथ ऐसी ब्लाउज क्यों पहनी। करीना ने साड़ी के साथ कटआउट स्लीव्स वाला ब्लैक ब्लाउज पहना है,जिसे हॉल्टर-नेक के साथ बैकलेस पैटर्न में डिज़ाइन किया था। ब्लाउज ट्यूबकट लुक में था, जो एकदम ब्रालेट की तरह लग रहा था।

ब्लाउज को ब्लैक लिस्ट पैटर्न में डिजाइन किया गया था। यही नहीं ब्लाउज में बोल्ड एलिमेंट को ऐड करते हुए डिजाइन से जोड़ा गया था जिस पर टाइगर प्रिंट और बैक को कवर करती हुई पतली हुक वाली पट्टी दूर से ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही थी। करीना ने साड़ी को टोंड मिडरिफ से नीचे लपेटा था,जिसके कारण एक्ट्रेस का फ्रंट बॉडीजेस्टर हद से ज्यादा एक्सपोसिंग लग रहा था। शायद यही वजह थी कि लोगों को करीना का ये ड्रेसअप बिलकुल भी नहीं पसंद आया,जिसकी वजह से साल 2013 के उस इवेंट में करीना कपूर को ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा था।