Kangana Ranaut से Sonakshi तक कई फेमस एक्ट्रेस रैम्प पर हो चुकी हैं Oops Moment का शिकार, देखें तस्वीरें
Bollywood Actresses Ramp Walk Oops Moment : बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) और मॉडल्स (Models) अपनी खूबसूरत आदाओं से हर किसी को अपना कायल बना देती है। इन एक्ट्रेस (Actress) और मॉडल्स को आपने फैशन शो और प्रोग्राम में स्टेज पर जलवा बिखेरते हुए जरूर देखा होगा। जब ये स्टेज डिजाइनर ड्रेस और हाई हील्स के साथ रैंप वॉक करती हैं तो सभी की नजरें इन्हीं पर टिक जाती हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी फेमस एक्ट्रेस और मॉडल्स के बारे में बताएंगे जो Ramp Walk करते टाइम Oops Moment का शिकार हुई। जिसके कारण ये खूब सुर्खियों में रही। तो चलिए जानते हैं इन एक्ट्रेस और मॉडल्स के बारे में…
बेबाक गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut), यामी गौतम (Yami Gautam) से लेकर पूनम ढिल्लो (Poonam Dhillon) समेत कई ऐसी एक्ट्रेस है ज जो Ramp Walk करते टाइम Oops Moment का शिकार हो गई थी। आज हम आपको इन एक्ट्रेसेस (Actress) की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा, क्योंकि यहां कई एक्ट्रेस की ऐसी तस्वीरें हैं जो रैंप पर वॉक करते हुए अपना बैलेंस खो बैठी और उन्हें Oops Moment फेस करना पड़ा।
Oops Moment : Kangana Ranaut
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) साल 2014 में लाइस्टाइल इंडिया फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा की शो स्टॉपर बनीं थीं। इस दौरान रैंप वॉक करते हुए अचानक स्टेज पर गिर पड़ीं। ये हादसा कंगना के लिए सबसे बड़ा ऊप्स मोमेंट था।
Oops Moment : Yami Gautam
लैक्मे फैशन (lakme Fashion Show) शो में अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाते हुए यामी गौतम (yami Gautam) भी इस हादसे का शिकार हो चुकी हैं। रैंप वॉक करते हुए यामी का बैलेंस बिगड़ गया और वह स्टेज पर गिर पड़ीं। यामी गौतम के इस ऊप्स मोमेंट की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हुई थी।
Oops Moment : Sona Mahapatra
इस लिस्ट में सिंगर सोना महापात्रा का नाम भी शामिल है। 2013 में लैक्मे फैशन वीक में सोना ने जैसे ही रैंप वॉक (Ramp Walk) शुरू किया तो थोड़ी देर बाद ही गिर पड़ीं। ये हादसा हील्स में ड्रेस फंसने के कारण हुआ था। इस ऊप्स मोमेंट को लेकर सोना को उस वक्त काफी ट्रोल भी किया गया था।
Oops Moment : Poonam Dhillon
80 के दशक में अपनी खूबसूरती का परचम लहराने वालीं एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) के साथ भी ऐसा हादसा साल 2014 में ही हुआ था। वह सालों साल से फैशन शो का हिस्सा बनती आ रही हैं, लेकिन जब पूनम ने विक्रम फडणवीस के लिए रैंप वॉक किया था तो वह अचानक स्टेज पर धड़ाम से गिर पड़ी। इसकी वजह शायद उनकी साड़ी का चप्पल में फंसना था। पूनम ढिल्लों फिल्मी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस (Actress) हैं और वो सालों से रैंप वॉक (Ramp Walk) करती आ रही हैं।
Oops Moment : Sonakshi Sinha
अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरनी वाली बॅालीवुड की दबंग गर्ल एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी इस ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं। साल 2010 में सोनाक्षी बैंगलुरू में ब्लेंडर्स प्राइड फैशन में शो स्टॉपर बनी थी। सोनाक्षी ने मशहूर फैशन डिजाइनर गोविन सी मिगेल के लिए गाउन पहन रैंप वॉक किया था। लेकिन वह खुद को संभाल नहीं पाई और पहले स्टेप में ही धड़ाम से गिर पड़ीं।
बता दें कि, इन अभिनेत्रियों (Actress) से अलावा भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशन मॉडल हैं जो रैंप वॉक करते हुए लड़खड़ाईं और Oops Moment का शिकार हुई। यहां तक की कई बार इवेंट्स में रेड कार्पेट (Red Carpet) पर भी हसीनाएं गिरने से बची हैं।