EntertainmentBollywood Gossip

Top 5 Bollywood Movies Exclusively For Kids | बॉलीवुड फ़िल्में जो बनी है बच्चों के लिए

Top Movies Exclusively For Kids | आज के समय में ज्यादातर फिल्में किसी ना किसी घटना या कहानी पर आधारित होती है इसके अलावा फिल्मों को दर्शकों की पसंद के अनुसार बनाया जाता है  कुछ फिल्में महिलाओं पर आधारित होती है तो वहीं कुछ फिल्में पारिवारिक कहानी के अनुसार बनाई जाती है। लेकिन किसी भी फिल्म मेकर के लिए सबसे बड़ी चुनौती बच्चों के लिए कोई ऐसी फिल्म बनाई जाए जो बच्चों को पसंद आए। अभी तक कुछ फिल्में ऐसी आ चुकी है जो बच्चों को बेहद पसंद आई है, आज हम ऐसी ही 5 फिल्मों के बारें में बताने जा रहे है।

List of Top 5 Movies Exclusively For Kids

Top 5 Bollywood Movies Exclusively For Kids

तारें जमीन पर (Taare Zameen Par)

Movies Exclusively For Kids

संजू बाबा से सलमान खान तक Govinda के दुश्मनों की लिस्ट में शामिल हैं 7 नाम, एक ने तो ‘गंदी नाली का कीड़ा’ तक कह दिया था

2007 में रिलीज हुई फिल्म तारें जमीन पर ना केवल बच्चों को पसंद आई थी बल्कि बड़ो को भी ये फिल्म अच्छी लगी थी। इसमें मुख्य भूमिका आमिर खान और दर्शील सफारी ने निभाई थी। जहां आमिर खान एक टीचर बने थे तो वहीं दर्शील ने ईशान अवस्थी नाम के 8 साल के एक बच्चे का किरदार निभाया था। ये बच्चा अपनी अलग ही दुनिया में रहता था जिसमें उसे मछलियां, हाथी, कुत्ते, पतंग इत्यादि दिखाई देती रहती थी।

चिल्लर पार्टी (Chillar Party)

Movies Exclusively For Kids

चिल्लर पार्टी फिल्म उन बेफिक्र और मासूम बच्चों की गैंग के बारे में हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह ये बच्चे दुनिया की परेशानियों को भूलते हुए अपनी दुनिया में खुश रहते हैं। एक दिन जब उनकी गैंग में 1 बच्चा और 1 कुत्ता आ जाता है तो उनकी मस्तियां बढ़ जाती है। फिल्म 8 जुलाई 2011 को रिलीज हुई थी।

स्टैनले का डब्बा (Stanley ka Dabba)

Movies Exclusively For Kids

13 मई 2011 को रिलीज हुई फिल्म स्टैनले का डब्बा मुख्य रूप से एक बच्चे स्टैनले पर आधारित है, स्कूल में सब बच्चें लंच बॉक्स ले कर आते है लेकिन स्टैनले बिना लंच के ही स्कूल जाता है और पूछने पर वो कहता था कि उसके माता-पिता शहर से बाहर गए हुए है। दरअसल वो एक अनाथ था और एक रेस्टोरेंट में काम करता था, इस फिल्म से ये सीख मिली कि कितनी भी मुसबित आये लेकिन जिंदगी को अच्छे से जीना चाहिए।

हवा हवाई (Hawa Hawai)

Movies Exclusively For Kids

हवा हवाई फिल्म पूरी तरह से कमर्शियल एंटरटेनर फिल्म है और ये फिल्म उन लोगों को समर्पित है जो सपने देख कर उन्हें पूरा करने की हिम्मत करते है। फिल्म में मुख्य भूमिका पार्थो गुप्ते ने निभाई है उन्होंने अर्जुन नाम के एक लड़के का किरदार निभाया है जो अपनी मां और छोटी बहन के साथ बड़े शहर में रहने आ जाता है। जहां उसे स्केटिंग चैंपियन बनने का सपना दिखने लगता है, उसके इस सपने को पूरा करने के लिए उसके कोच साकिब सलीम (लकी फिल्म में नाम) पूरा साथ देते है, ये फिल्म 9 मई 2014 को रिलीज हुई थी।

बम बम बोले (Bumm Bumm Bole)

Movies Exclusively For Kids

तारें जमीन पर के बाद बम बम बोले दर्शील सफारी की एक और बेहतरीन फिल्म है, 14 मई 2010 को रिलीज हुई ये फिल्म दरअसल भाई-बहन के प्यार भरे मजबूत रिश्ते की कहानी है। पिनु (दर्शील) और उसकी बहन रिमझीम (ज़िया) अपने माता-पिता के साथ आतंकी प्रभावित क्षेत्र में रहते है और घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से बहुत मुश्किलें आती है।

एक बार जब पिनु अपनी बहन के जूते गलती से खो देता है तो रिमझीम को स्कूल जाने में परेशानी होने लगती है, सुबह रिमझीम पिनु के जूते पहन कर स्कूल जाती थी और दोपहर के समय वही जूते पहनकर पिनु स्कूल जाता था और इस चक्कर में वो अक्सर लेट हो जाता था। एक दिन उसे इंटरस्कूल मैराथन के बारे में पता चला जिसमें दूसरे स्थान पर आने वाले को जूते की जोड़ी इनाम में मिलनी थी। बस यही से शुरू होती है पिनु की जूते के लिए दौड़, ये भी एक बेहतरीन फिल्म है जो हमें सिखाती है कि भले ही हालात कैसे भी हो हमें हर हाल में खुश रहना चाहिए।