EntertainmentBollywood Gossip

जन्मदिन पर Saira Banu ने किया दिलीप कुमार को याद, एक फोन कॉल से करीब आए थे दोनों, पढ़ें इनकी दिलचस्प Love Story

Entertainment : बॉलीवुड एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) का आज 78वां जन्मदिन (Birthday) है। सायरा अपने जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार रही हैं। उन्होंने सन् 1960 में महज 16 साल की उम्र में शम्मी कपूर (Shammi kapoor) की फिल्म जंगली (Jungali) से डेब्यू किया था और यह उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट रही थी। सायरा बानो (Saira Banu) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की लव स्टोरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित लव स्टोरी (Love Story) में से एक है। दिलीप साहब के जाने की कमी आज भी सायरा को बहुत खलती है। आज सायरा बानो के जन्मदिन के खास मौके पर आपको उनकी और दिलीप कुमार से जुड़ी कुछ ऐसी दिलचस्प बातें बताते है, जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे।

बचपन में ही दिलीप कुमार से शादी करने की ठान ली थी

New Project 2022 08 23T184724.384

सायरा बानो (Saira Banu) दिलीप कुमार से लगभग 22 साल छोटी थीं। वह आखिरी वक्त तक दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के साथ रही थीं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी लव स्टोरी (Love Story) के बारे में खुलकर बताया। उन्होंने बचपन में ही तय कर लिया था कि वह दिलीप कुमार से ही शादी करेंगी। इंटरव्यू में सायरा बानो ने बताया कि दिलीप कुमार उनके फैमिली फ्रेंड थे। हालांकि,कई फिल्मों में दिलीप कुमार ने अपने अपोजिट उन्हें कास्ट नहीं किया था। इस कारण वह दिलीप साहब से नाराज थीं।

बकौल सायरा बानो, ‘मेरा नया घर बन गया था पाली हिल में, जहां दिलीप साहब पहले से ही रहते थे। मेरी मम्मी और पूरा परिवार उनका फैन था। ऐसे में जान बूझकर हमने उसी इलाके में फ्लैट खरीदा। साल 1966 में मेरे बर्थडे के दिन गृह प्रवेश की पार्टी हुई। दिलीप साहब वहां पर आए। वह कार से उतरे, मुझसे हाथ मिलाया और कहा आप बड़ी होकर एक खूबसूरत लड़की हो गई हैं।’

अगले दिन किया फोन

सायरा बानो इसी इंटरव्यू में आगे कहती हैं, ‘उन्होंने अगली सुबह मुझे टेलिफोन किया। उन्होंने कहा सायरा बोल रही हैं। मैं इस बात से नाराज थीं कि उन्होंने मेरे साथ काम नहीं किया। मैंने गुस्से में जवाब दिया, आप मुझे क्यों याद कर रहे हैं? अप्पाजी (सायरा बानो की मम्मी) को फोन दूं? उन्होंने कहा, नहीं-नहीं। मुझे आपका शुक्रिया करना था, वह एक बेहतरीन पार्टी थी और आप बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहां से शुरुआत हुई हमारे बीच फोन में बातचीत की। मैं फिल्म प्यार मोहब्बत और झुक गया आसमान की शूटिंग कर रही थीं और वह मद्रास में राम और श्याम की शूटिंग कर रहे थे।

New Project 2022 08 23T185405.412

Saira Banu ने शादी के लिए ऐसे किया प्रपोज

सायरा बानो अपनी लव स्टोरी पर आगे कहती हैं, ‘वह हर शाम शूटिंग के बाद फ्लाइट से मुंबई आते और हमारे साथ डिनर करते और अगले दिन सुबह मद्रास चले जाते। ये सिलसिला लगभग सात दिन तक चला था। चौथे दिन उन्होंने मेरी मम्मी और दादी से मुझे ड्राइव पर ले जाने के लिए परमिशन ली। हम कफ परेड तक गए। हम कार से उतरे और बातचीत करने लगे। उन्होंने तुरंत मुझसे कहा, ‘क्या मुझसे शादी करोगी? मैंने कहा, आपने ये बात आज तक कितनी लड़कियों से कही है। वह हंसे और कहा कि मैंने तुम्हारे साथ काम नहीं किया इस कारण तुम मुझसे नाराज हो। मैं क्या करूं मुझे हमेशा लगता था कि तुम बहुत छोटी हो।

New Project 2022 08 23T185341.309

एक्स गर्लफ्रेंड ने खा ली थी नींद की गोलियां

सायरा बानो अपनी सगाई का किस्सा सुनाते हुए कहती हैं, ‘हमारी जिस दिन सगाई थीं एक लड़की, जो इंडस्ट्री से नहीं थी उसने नींद की गोलियां खा ली। वह कथित तौर पर दिलीप साहब की गर्लफ्रेंड थीं।

दिलीप साहब के बिना जन्मदिन अधूरा

एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सायरा बानो ने कहा कि दिलीप कुमार के बिना उनका जन्मदिन अधूरा है। उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि पिछले कुछ दिनों से दिलीप साहब के शुभचिंतकों के संदेश आने लगे हैं। ऐसे कई लोग हैं, जो मुझे शुभकामनाएं देने के लिए फोन कर रहे हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि मैं अकेली महसूस करूं. मेरे सभी रिश्तेदार और दोस्त मुझे जन्मदिन की बधाई देने के लिए मुझसे संपर्क कर रहे हैं. लेकिन दिलीप साहब के बिना मेरा जन्मदिन ‘हैप्पी’ नहीं हो सकता।

New Project 2022 08 23T185800.094

सायरा के जन्मदिन को स्पेशल बनाते थे दिलीप

बीते दिनों को याद करते हुए सायरा बताती हैं कि दिलीप साहब उनके जन्मदिन पर स्पेशल अरेंजमेट्स करते थे. वह पूरे घर को फूलों से सजा देते थे। दिलीप साहब व्यक्तिगत रूप से हमारी भतीजी शाहीन के साथ उनकी देख-रेख में फूलों का गुलदस्ता चुनने और बनाने जाते थे। इसके बाद वह मुंबई में मेरी पसंदीदा कपड़ों वाली दुकान पर जाते और मेरे लिए कुछ सबसे बेहतरीन कपड़े भी लाते. उन्होंने मुझे हर तरह से खुश रखा. वह मुझे अभी भी याद आते हैं. मैं उन्हें कभी नहीं भूल सकती।