EntertainmentBollywood Gossip

Rishi Kapoor Special : रोमांटिक हीरो से खलनायक तक हर किरदार में हो जाते थे फिट, इन सुपरहिट फिल्मों से जीता था दर्शकों का दिल

Rishi Kapoor Birth Anniversary : आज मशहूर दिवंगत बॅालीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Actor Rishi Kapoor) का जन्मदिन हैं। ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के ऐसे अभिनेता थे जिनका नाम टैलेंटेड एक्टर क लिस्ट में शुमार था। इन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान एक से बढ़कर एक हिट फिल्में (Hit Film) दी थी। इनका जन्म 4 दिसंबर 1952 में हिंदी फिल्मों के स्टार राज कपूर (Raj Kapoor) के घर हुआ था। फिल्मी माहौल में पले-बढ़े ऋषि (Rishi) ने बहुत कम उम्र में ही एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म मेरा नाम जोकर (Mera Naam Joker) से की थी। राज कपूर (Raj Kapoor) की ये शानदार फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर चली नहीं थी। ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने 1973 में बॉबी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) मुख्य भूमिका में थीं। इस फिल्म ने ऋषि कपूर को रातोंरात स्टार बना दिया। इस फिल्म के बाद एक्टर कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए। चलिए आज ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की कुछ हिट फिल्मों और उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में जानते है।

Rishi Kapoor की हिट फिल्में

Rishi Kapoor

बॉबी (Boby)

इस फिल्म से ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को उनके पिता राज कपूर (Raj Kapoor) ने बतौर लीड एक्टर लॉन्च किया था। फिल्म में उनके डिंपल कपाड़िया भी नजर आई थीं। अपनी पहली फिल्म से ऋषि रातोंरात स्टार बन गए थे। फिल्म के साथ इसके गानों को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।

Rishi Kapoor

अमर अकबर एंथोनी (Amar Akbar Anthony)

इस सुपरहिट फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के साथ ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) भी नजर आए थे। फिल्म में इतने बड़े स्टार्स के होने के बावजूद ऋषि (Rishi) अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे। उनका निभाया अकबर (Akbar) का किरदार आज भी लोगों के जेहन में ताजा है।

Rishi Kapoor

कर्ज (Karz)

ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor) के करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक कर्ज (karz) थी। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष घई (Subhash Ghai) ने किया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की लोगों ने जमकर तारीफ की थी। बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी। बता दें कि इस फिल्म के गाने आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं।

Rishi Kapoor

इन फिल्मों के अलावा ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने कई फिल्में की, उन्हें हमेशा अलग- अलग रोल करना पंसद था। उन्होंने कुछ फिल्मों में खलनायक का रोल भी प्ले किया है। जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला।

अग्निपथ (Agneepath)

साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘अग्निपथ’ में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) लीड रोल में नजर आए थे। हालांकि फिल्म के मेन विलेन संजय दत्त (Sanjay Dutt) थे लेकिन ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) भी एक्टिंग के मामले में दोनों से कम नजर नहीं आए थे। फिल्म में उनका रऊफ लाला का निभाया गया किरदार ऋतिक और संजय पर भारी पड़ा था।

Rishi Kapoor

डी डे ( 2013) D Day

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने फिल्म डी डे में इकबाल सेठ का किरदार निभाया था, जो कि एक इंटरनेशनल लेवल का क्रिमिनल होता है। ऋषि कपूर को दर्शकों ने इस रोल में भी काफी पसंद किया था। ऋषि कपूर बॉलीवुड के वर्स्टाइल एक्टर्स में से एक थे।

Rishi Kapoor

खोज ( 1989)

1989 में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने मर्डर मिस्ट्री फिल्म खोज में काम किया था। इस फिल्म में एक्टर ने किलर की भूमिका निभाई थी। ये हॉलीवुड फिल्म Chase A Crooked Shadow से इंस्पायर्ड थी।

Rishi Kapoor

जहरीला इंसान (1973)

बॉबी से ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया गया था। इस फिल्म में ऋषि ने साफ दिल लड़के का किरदार निभाया था। वहीं उन्होंने अपनी अगली फिल्म जहरीला इंसान में निगेटिव रोल प्ले किया था। ऋषि की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। जहरीला इंसान कन्नड़ फिल्म Naagarhaaavu का हिंदी रिमेक थी। इस फिल्म के गीत आर डी बर्मन और किशोर कुमार ने लिखे थे।