WhatsApp Tips: डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने का यह है सबसे आसान तरीका, आप भी जान लें
Whatsapp Tips | इस समय काफी लोग अपने फोन में WhatsApp का इस्तेमाल करते है, व्हात्सप्प एक-दूसरे को मैसेज भेजने या कोई वीडियो या ऑडियो भेजने के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म है। इसके द्वारा ना केवल आप किसी एक व्यक्ति को बल्कि लोगों के समूह में भी संदेश भेज सकते है, अगर आंकड़ों की बात की जाए देश मे लगभग 55 करोड़ लोग व्हात्सप्प का प्रयोग करते है। WhatsApp में वैसे तो बहुत से फीचर है जैसे कि वीडियो कॉलिंग, ऑडियो कॉलिंग इत्यादि, इसी तरह एक फीचर और भी है जिसके द्वारा हम भेजे हुए मैसेज को जिन लोगों को हमने भेजा है उनके लिए डिलीट कर सकते है।
इस फीचर के द्वारा मैसेज डिलीट करने पर वो ना केवल हमारी तरफ से बल्कि जिस किसी को भी मैसेज भेजा है उनके वहां से भी डिलीट हो जाता है, ऐसे में कई बार डिलीट हुए मैसेज जो बेहद जरूरी हो सकते थे वो बिना पढ़े ही डिलीट हो जाते हैं। तो आज हम आपको एक ऐसी तकनीक के बारे में बताने जा रहे है जिसके द्वारा आप डिलीट हुए WhatsApp मैसेज को पढ़ सकते है।
WhatsApp के डिलीट मैसेज को कर सकते है रिकवर
WhatsApp Alert: व्हाट्सएप पर भूल कर भी न करें ये मैसेज, हो सकती है जेल
ऐसा कई देखा गया है कि कोई हमें WhastApp पर जब मैसेज भेजता है तो हमारें उस मैसेज को पढ़ने से पहले ही उस मैसेज को डिलीट कर दिया जाता है, ऐसे में हमारें मन मे यही सवाल रहता है कि ऐसा क्या मैसेज था जो डिलीट कर दिया गया है। वैसे तो WhatsApp से डिलीट किये हुए मैसेज को रिकवर करने का कोई आधिकारिक तरीका नहीं है लेकिन फिर भी एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा डिलीट हुए मैसेज को रिकवर किया जा सकता है।
कैसे पढ़ सकते है डिलीटेड मैसेज
वैसे तो WhatsApp के द्वारा डिलीट हुए मैसेज को वापस पढ़ने की कोई सुविधा नहीं दी गई हैं लेकिन थर्ड-पार्टी मोबाइल मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से ऐसा हो सकता है। डिलीट हुए WhatsApp मैसेज को रिकवर करने के लिए आपको Google Play Store से एक मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा, आपको गूगल प्ले स्टोर से ‘Notisave’ नाम से एक एप्लीकेशन अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करनी होगी।
आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि ये मोबाइल एप्लीकेशन केवल एंड्रॉइड सपोर्ट स्मार्टफोन में ही चलेगी और आईफोन में आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। अब आपको इस एप को चालू करते समय अपने WhatsApp एकाउंट की जानकारी के साथ लॉगिन करना होगा, जिसके बाद आपके एप की होम स्क्रीन पर WhatsApp का एक आइकॉन नजर आने लगेगा।
कैसे काम करती है ये एप्लीकेशन
WhatsApp के वो खास फीचर्स, जो किसी अन्य ऐप में आपको नहीं मिलेंगे
अब एप की होम स्क्रीन पर नजर आ रहे व्हाट्सएप के आइकॉन को आपको क्लिक करना है जिसके बाद आप WhatsApp के उन सभी मैसेज को पढ़ सकते है जो किसी ने आपको भेजने के बाद डिलीट कर दिए थे। इस मोबाइल एप की मदद से आप ना केवल मैसेज बल्कि फोटो और वीडियो भी वापस पा सकते है।
यदि आप किसी एक नंबर के डिलीट हुए मैसेज पढ़ना चाहते है तो इसके लिए आप एप में सेटिंग कर सकते है, आपको इस मोबाइल एप का इस्तेमाल करते हुए थोड़ी सावधानी बरतने की भी जरूरत है क्योंकि ये एक थर्ड-पार्टी एप है तो इसमें आपको ढेर सारे विज्ञापन भी देखने को मिल सकते है तो किसी भी विज्ञापन पर बिना कुछ सोचे समझे क्लिक ना करे।