NewsMoney Bazar

WhatsApp Alert: व्हाट्सएप पर भूल कर भी न करें ये मैसेज, हो सकती है जेल

WhatsApp Alert | वर्तमान समय में व्हाट्सएप (WhatsApp) का उपयोग की लगभग पूरी दुनिया कर रही है। लोग रोजाना लगभग अपना एक चौथाई दिन व्हाट्सएप पर व्यतीत करते हैं। इस दौरान लोग एक दूसरे को कई प्रकार के मैसेज भेजते हैं। पर यह बहुत कम लोग जानते हैं कि व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने की भी कुछ नियम है। जिसके अंतर्गत रहकर ही आपको व्हाट्सएप (Whatsapp) का उपयोग करना चाहिए। इन नियमों को तोड़ने पर आपको जुर्माना या फिर जेल भी हो सकती है अर्थात यदि सामने वाला व्यक्ति जिसको अपने व्हाट्सएप के दायरे से हटकर कोई मैसेज किया है, वो आपके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दें तो आपको इसका दंड भुगतना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कौन से है वो मैसेज जो व्हाट्सएप के दायरे के बाहर आते हैं।

WhatsApp पर भूल कर भी न भेजें ये मैसेज

WhatsApp Alert
  • वॉट्सएप या फेसबुक पर कम्युनल मैसेज फॉर्वर्ड करना जिससे किसी को खतरा हो या किसी भी धर्म या जाति की भावनाओं को ठेस पहुंचे, या कोई दंगा भड़क जाए।
  • बेइज्जती करने वाले शब्द या सिम्बल ऐसे जिससे कैरेक्टर को कोई नुकसान हो या सार्वजनिक तौर पर किसी इंसान की छवि खराब हो ऐसे शब्द भी डिफेमेशन माने जाएंगे।
  • अगर आप किसी के नाम पर गाली देते हैं तो उसे भी मानहानी के तहत माना जाएगा। सोशल मीडिया पर किसी को ऐसा कुछ कहा है जो आपके कैरेक्टर पर सवाल उठाता है तो आप आईटीएक्ट 2000 के सेक्शन 66A के सबसेक्शन a के तहत उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
  • किसी की आपत्तीजनक फोटो व्हाट्सएप पर डालना या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वायरल करना भी साइबर क्राइम के अंतर्गत आता है। अगर आप वॉट्सएप पर कोई फोटो फॉर्वर्ड करते हैं जिसके बारे में आपको पता ना हो तो या फिर जानकर आप किसी की गलत फोटो वायरल कर रहे हैं तो भी आपको जेल हो सकती है।
  • किसी को वॉट्सएप (WhatsApp), फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी देना भी आपको भारी पड़ सकता है, यदि व्यक्ति उस मैसेज को पुलिस को दिखा दें तो भी आपको जेल हो सकती है।
  • किसी भी धर्म के भगवान की तस्वीरें गलत तरीके से वायरल करना या उनके बारे में कोई झूठा फैक्ट बताना भी साइबर क्राइम माना जाता है।
  • पोर्नोग्राफिक मटेरियल, ऑनलाइन चीटिंग आदि भी इस क्राइम लिस्ट में शामिल है।
  • यदि आप किसी भी फिल्म की पाइरेसी लिंक या 21 दिन में पैसा डबल करने की स्कीम भेज रहे हैं, तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है।