News

Whatsapp पर अब मेसेजिंग, कालिंग के साथ-साथ ट्रेन का रियल टाइम अपडेट्स भी मिलेगा, जानें पूरी प्रक्रिया

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करता होगा और खासकर Whatsapp का, आजकल हर कोई व्हात्सप्प का प्रयोग करता हैं क्योंकि इसके द्वारा बड़ी आसानी से किसी को भी कोई मैसेज, तस्वीर, वीडियो या कोई भी फाइल भेजी जा सकती हैं। अब तो व्हात्सप्प के द्वारा लोग अपने बिज़नेस को भी दूर-दूर तक फैला रहे हैं, इसके अलावा आप इसके द्वारा किसी से भी वीडियो कॉलिंग पर बात कर सकते हैं भले ही वो देश में हो या विदेश में। क्या आप जानते हैं कि अब आप व्हात्सप्प (Whatsapp) के द्वारा किसी भी रेल की वर्तमान स्थिति जान सकते हैं आखिर क्या हैं ये सर्विस और ये कैसे काम करेगी, अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए ही है।

Whatsapp से मिलेगी ट्रेन की वास्तविक स्थिति

Whatsapp पर मिलेगा ट्रेन का रियल टाइम अपडेट्स

कई बार ऐसा होता हैं कि जब हम किसी ट्रेन से यात्रा करने के लिए स्टेशन जाते हैं तो वहां पहुँचने के बाद पता चलता हैं वो ट्रेन तो लेट हैं तो ऐसे में ट्रेन की वर्तमान स्थिति देखकर निकलना ही सही रहता हैं। अब आप अपने फोन में मौजूद Whatsapp से भी अपनी ट्रेन की वर्तमान स्थिति जान सकते हैं। इस सेवा की शुरुआत मुंबई की एक कंपनी Railofy ने की हैं इसके लिए आपको अपने व्हात्सप्प से एक नंबर पर मैसेज करना होगा और उससे आपको रेल की सही जानकारी मिल जाएगी।

क्या खास हैं इस नई सुविधा में

Whatsapp के द्वारा ट्रेन का रियल स्टेटस देखने की सुविधा को मुंबई में मौजूद एक स्टार्टअप कंपनी Railofy ने शुरू की हैं, इस नई सुविधा के द्वारा कोई भी रेल यात्री अपनी ट्रेन जिसमे उन्हें यात्रा करनी हैं, की वर्तमान स्थिति जानने के साथ अपने पीएनआर की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस सुविधा के द्वारा ये भी जान सकते हैं कि वर्तमान में आपकी ट्रेन किस स्टेशन से गुजर रही हैं, इसके अलावा आपकी ट्रेन कितनी देरी से चल रही हैं उसकी जानकारी भी मिलती हैं।

Whatsapp पर मिलेगा ट्रेन का रियल टाइम अपडेट्स

कैसे मिलेगा Whatsapp से ट्रेन का रियल स्टेटस

सबसे पहले आपकों अपने फोन में एक नंबर +919881193322 को सेव करना होगा, इसके बाद अपनी ट्रेन की जानकारी लेने के लिए उस नंबर पर आपको अपना PNR नंबर भेजना होगा जिसके बाद आपको आपके फोन पर व्हात्सप्प के द्वारा ट्रेन और आपकी यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी। ट्रेन से जुड़ी जानकरी वाला मैसेज आपको मैसेज भेजने के कुछ ही देर में प्राप्त हो जाएगा।

और क्या सुविधा हैं इस नई Whatsapp सर्विस में

जैसाकि हम आपको बता चुके हैं कि इस नई व्हात्सप्प सर्विस के द्वारा आप अपनी ट्रेन यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी बेहद ही आसानी से प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा अगर आप कभी भी इस सुविधा को बंद करना चाहें तो उसके लिए आपको उसी नंबर पर STOP लिख कर भेजना होगा जिसके बाद ये सेवा बंद हो जाएगी। इस व्हात्सप्प सुविधा के अलावा Railofy के द्वारा ये सुविधा मोबाइल एप्प के द्वारा भी दी जा रहीं हैं जो प्लेस्टोर पर Railofy के नाम से उपलब्ध हैं।