Sarkari Naukari का सुनहरा मौका, इस राज्य में आने वाली है टीचर्स की बम्पर भर्ती, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
Sarkari Naukari : अगर आप टीचर्स (Teachers) बनने का सपना देख रहे और जॅाब तलाश कर रहे हो, तो फिर आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी (Good news) है। साथ ही टीचर्स की जॅाब (Job) पाने का एक सुनहरा (Golden Opportunity) मौका भी। दरअसल, झारखंड सरकार ने राज्य में टीचर्स की भर्ती के लिए बड़ा कदम उठाया है। झारखंड (Jharkhand) कैबिनेट ने राज्य प्राइमरी (Primary) और मिडिल स्कूलों के लिए असिस्टेंट टीचर्स (Sarkari Naukari) के करीब 50,000 पद सृजित करने की बुधवार को मंजूरी दी गई। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा।
Sarkari Naukari : मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया फैसला
बता दें कि, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने डिग्री कॉलेजों (College) में 87 टीचिंग पद और नवनिर्मित 134 प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स में मेडिकल ऑफिसर्स पैरामेडिकल पर्सनल के 1,990 पद सृजित करने को भी मंजूरी दी। कैबिनेट सचिव वंदना डी (Vandana D) ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसले लिए गए।
वंदना डी ने कहा, ‘राज्य में एजुकेशन सेक्टर को मजबूत करने के लिए कैबिनेट ने प्राइमरी स्कूल के लिए इंटरमीडिएट ट्रेंड सहायक आचार्य (असिस्टेंट टीचर्स) के 28,825 पदों और मिडिल स्कूल के लिए ग्रेजुएट ट्रेंड सहायक व आचार्य के 29,175 पदों के सृजन को मंजूरी दी है। इसके अलावा, झारखंड (Jharkhand) ने राज्य में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ‘स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर’ को स्टडी और ड्राफ्ट करने के लिए राज्य परिवहन विभाग के टेक्निकल पार्टनर के रूप में नामांकन के आधार पर आईआईटी मद्रास (IIT Madras) को शामिल करने की भी मंजूरी दी है।
इस वेबसाइट पर देख सकते है डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया (Sarkari Naukari) के लिए जल्द की जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर विस्तृत नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया जाएगा। उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क समेत अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारीक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं।
रिंग रोड के लिए भी मंजूर किए गए पैसे
वहीं, झारखंड कैबिनेट ने राजधानी रांची (Ranchi) में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास 6.9 किमी लंबे रिंग रोड (Ring Road) के निर्माण के लिए 212 करोड़ रुपये को भी मंजूरी दी है. इसके अलावा, कैबिनेट ने धनबाद में निरसा ब्लॉक में 1.49 एकड़ भूमि को उत्तरी करनपुरा ट्रांसको लिमिटेड (एनकेटीएल) को 400/220 केवी सबस्टेशन स्थापित करने के लिए 90.24 लाख रुपये के लिए 30 साल के पट्टे पर ट्रांसफर करने को मंजूरी दी है। कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों के बीच अप्रैल से सितंबर 2022 तक पांच किलो खाद्यान्न के मुफ्त वितरण के लिए 36 करोड़ रुपये भी मंजूर किए।
राज्य मंत्रिमंडल ने झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की अधिकतम संख्या की सीमा भी 15 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी है. साथ ही स्पेशल इंडिया रिजर्व (आदिम जनजाति) बटालियन में कांस्टेबल की नियुक्ति के लिए नोटिफाई नियमों में संशोधन को भी मंजूरी दी गई। वहीं, कैबिनेट की तरफ से अभी तक ये नहीं बताया गया है कि कब तक टीचर के पदों के लिए नौकरियों (Sarkari Naukari) को सृजित किया जाएगा।