Religion

नासा के वैज्ञानिकों ने भी मान ही लिया, आज भी जीवित है हनुमान जी, ये रहे प्रमाण

हम सभी अक्सर ही अपने बड़े बुजुर्गों से पौराणिक कथाओं के बारे में सुनते आये है और उन लोगों का यह भी कहना है कि आज भी देवी-देवता जीवित है। यानि कि इस कलयुग में भी भगवान हम सभी के बीच हैं, हालाँकि इस बात पर विज्ञानं भरोसा नहीं करेगा और जो लोग वैज्ञानिक सिद्धांतों पर चलते हैं वो इसे झूठ और अंधविश्वास समझ लेते है। लेकिन कुछ देवी देवता ऐसे भी है, जिनके होने का प्रमाण मिला है। ऐसा हम नहीं बल्कि आधुनिक विज्ञान को मानाने वाले वैज्ञानिको के हाथ इस बार कुछ ऐसे सबुत लगे है, जिनसे यह बिलकुल साफ साबित हो जाती है कि वास्तव में अभी भी धरती पर एक देवता है, जिनका अस्तित्व मौजूद है।

यह भी पढ़ें : केकैयी ने राम के लिए केवल 14 वर्ष का वनवास ही मांगा, वो कम या ज्यादा भी मांग सकती थी?

आज भी जीवित है हनुमान जी

hanumaan1

हिन्दू धर्म ग्रंथों में सात ऐसे महामानवों का वर्णन किया गया है जो अजर अमर है और आज भी इस धरती पर उपस्थित है, हनुमान जी उनमे से एक है। जी हाँ, वैज्ञानिको ने भी अब इस बात को मान लिया है कि पवन पुत्र हनुमान जी वास्तव में अब तक जीवित है। लेकिन बावजूद इसके कुछ लोगो का मानना है कि यह केवल एक अन्धविश्वास और अफवाह है। दोस्तों चूँकि अब तो खुद वैज्ञानिको ने भी हनुमान जी को जीवित मान लिया है, इसलिए उन लोगो के विश्वास ना करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। हमारा भारत जिसे धर्म, भक्ति और साधना का देश कहाँ जाता है और जहाँ हमारे देश में पूजा पाठ और धार्मिक स्थलों व पूजा के लिए मंदिरो का काफी देखा जाता है। भारत के लोगो को शुरू से ही मंदिरो और भगवान में बेहद ही गहरी आस्था और श्रद्धा बनी हुई है।

ऐसे में हनुमान जी के जीवित होने की बात पर यकीन करना सबके लिए ज्यादा कठिन नहीं होगा और इसको न मानना बहुत बड़ी गलती भी हो सकती है। वो कहते है न, भक्त यदि भगवान को सच्चे दिल से पुकारे तो भगवान नंगे पाँव दौड़े चले आते है, यहाँ पर भी शायद कुछ ऐसी ही स्थिति हो सकती है। एक जानकारी के अनुसार बताया गया है की इस धरती पर एक ऐसी जगह है जहाँ के लोगों से मिलने हनुमानजी प्रत्येक एकतालिश साल बाद आते हैं और कुछ दिन वहां रहने के बाद वापस चले जाते है।

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.