Religion

Sawan Somvar: सावन का पहला सोमवार आज, कर्ज मुक्ति से लेकर विवाह योग के लिए करें ये उपाय

Sawan Somvar | हिंदू धर्म के अनुसार साल का सबसे पवित्र महीना सावन का होता है, पुराणों के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव शंकर को भी बेहद प्रिय है और भगवान भोलेनाथ के भक्त तो इस पूरे महीने में महादेव की भक्ति में सराबोर रहते है। सावन के महीने में ही शिव भक्त कांवड़िये अपनी उन पर जल चढ़ाने के लिए पवित्र नदियों का जल अपनी कांवड़ में लेकर आते है। सावन के महीने को जल तत्व का महीना भी कहा जाता है क्योंकि इसी माह में हमारें आस-पास वर्षा होने लगती है।

Sawan Somvar

सावन के सोमवार महिलाएं व कुंवारी लड़कियां ऐसे करें पूजा, हरी चूड़ियों से जरूर कर लें ये काम » Youth Trend

सावन का महीना 25 जुलाई से शुरू हो चुका है और आज सावन का पहला सोमवार है (Sawan Somvar), सावन के महीने में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने का विशेष विधान है। सावन के महीने की तरह सोमवार का दिन भी भगवान शिव को अति प्रिय है, सावन के सोमवार में भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों को भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद मिलता है और अपने भक्तों से महादेव जल्द ही प्रसन्न हो जाते है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि सावन में किस प्रकार शिव शंकर की पूजा करने से आप कर्ज से मुक्ति पा सकते है और किस तरह आपका विवाह जल्द हो सकता है।

Sawan Somvar: धन प्राप्ति के लिए क्या करें

Sawan Somvar

16 सोमवार व्रत विधि, जानें व्रत करने के क्या होते हैं लाभ, यहाँ जानें (youthtrend.in)

सावन के पावन महीने में भगवान शिव की पूजा करने से धन प्राप्ति हो सकती है, इसके लिए आपको प्रतिदिन नियमित रूप से पवित्र शिवलिंग का जल से अभिषेक करना चाहिए। सुबह और शाम के समय दरिद्रतानाश मंत्र ‘ ॐ दारिद्र्य दुःख दहनाय नमः शिवाय’ का जाप कीजिये, इसके अलावा अपनी यथाशक्ति के अनुसार आप प्रतिदिन कुछ ना कुछ अवश्य दान कीजिए।

Sawan Somvar: कर्ज मुक्ति के लिए क्या करें

अगर आप भी कर्ज से परेशान है और इससे मुक्ति चाहते है तो प्रतिदिन शिव मंदिर जाइये और शिवलिंग का जलाभिषेक कीजिए। जलाभिषेक करने के बाद अति विशेष मंत्र ‘ॐ ऋणमुक्तेश्वर नमः शिवाय’ का जाप करते हुए अपने कर्ज से मुक्ति पा सकते है।

विवाह में हो रही देरी तो करें ये उपाय

Sawan Somvar

Sawan 2021: आज से सावन शुरू, राशिनुसार करें शिव की पूजा, मिलेंगे ये लाभ

अगर किसी भी कारण से आपके विवाह में देरी हो रही है तो उसे दूर करने और विवाह को जल्दी करवाने के लिए शिवलिंग को जल अर्पित करना चाहिए। इसके बाद अपनी उम्र के बराबर शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने चाहिए, फिर आपको एक दो मुखी या छः मुखी रुद्राक्ष धारण करना हैं। सावन के महीने में केवल सात्विक भोजन ही करना चाहिए और इस उपाय को हर सावन सोमवार (Sawan Somvar) के दिन करना चाहिए।

सौभाग्य प्राप्ति के लिए सावन में करें ये उपाय

अगर आप भी नहीं रख पा रहे हैं सावन सोमवार का व्रत, तो ऐसे शिवजी को कर सकते हैं प्रसन्न » Youth Trend

सावन के पावन महीने (Sawan Somvar) में अपने भाग्य को मजबूत करने के लिए पूरे माह शिवलिंग पर जल, बेलपत्र और सुगंध अर्पण करने चाहिए। इसके बाद नमः शिवाय का जाप करना चाहिए, इसके अलावा हर दिन शिव पुराण का पाठ करना चाहिए। रुद्राक्ष या उससे बनी माला को शिवलिंग पर स्पर्श करने के बाद ही पहननी चाहिए, सावन के महीने में वर्षा के पानी को किसी भी कांच की बोतल में एकत्रित करके उसे अपने कमरे में रखना चाहिए। इस उपाय को करने से ही निश्चय ही विवाह को लेकर आपकी परेशानी दूर हो सकती है।