Money BazarViral

Unique Offer: Startup Company जो नौकरी ज्वाइन करने पर देती है BMW, Jawa, KTM जैसी बाइक्स

Startup Company | अपने यहां नौकरी के लिए लोगों को रखने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां आकर्षक सैलरी पैकेज के साथ काफी सुविधाएं भी मुहैया करवाते है। लेकिन देश में एक ऐसी कंपनी भी है जो नौकरी जॉइन करने पर सैलरी के अलावा प्रीमियम बाइक्स और लैटेस्ट गैजेट भी दे रही है। जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने भारत पे (Bharat Pe) नाम की एक कंपनी के द्वारा टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपनी कंपनी की तरफ आकर्षित करने के लिए ये स्कीम शुरू की हुई है।

Startup Company Unique Offer

प्रीमियम बाइक्स के साथ लैटेस्ट गैजेट देना अभी तक देश में किसी भी कंपनी खासतौर पर किसी Startup Company के द्वारा नहीं दिए गए है लेकिन टेकीज को लुभाने के लिए कंपनी द्वारा ये बेमिसाल योजना लागू की गई है। प्रीमियम बाइक्स, लैटेस्ट गैजेट्स के अलावा और भी बहुत कुछ है जो कंपनी के द्वारा अपने एम्प्लाइज को दिया जा रहा है। आइये जानते है कि भारत पे द्वारा अपने कर्मचारियों को कौन-कौन सी बाइक्स, कौन से गैजेट्स और क्या खास सुविधा दे रही है।

Startup Company जो नवगन्तुकों का करती है Premium स्वागत

Unique Offer

Italy का यह शहर खोल सकता है आपकी किस्मत, बसने पर मिल रहे लाखों रुपये, मगर ये है शर्त

Startup Company के द्वारा प्रीमियम बाइक्स की श्रृंखला में से ही बाइक दी जा रही है, इस स्कीम में 5 मोटरसाइकिल की एक रेंज शामिल है जिनमें BMW G310 R, KTM Duke 390, Jawa Perak, KTM RC 390 और Royal Enfield Himalayan शामिल है। ये सभी बाइक्स प्रीमियम कैटेगरी की बाइक्स है, इनमें सबसे ज्यादा महंगी बाइक KTM RC 390 है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.77 लाख रुपये है जबकि BMW G310 की कीमत दिल्ली में 2.50 लाख से शुरू होती है।

गैजेट वाले पैकेज में मिलेगा इतना कुछ

Unique Offer

जिस किसी को बाइक्स पसंद नहीं है या वो बाइक नहीं लेना चाहता तो कंपनी ने उस बात का भी पूरा ध्यान रखा है, उन लोगों को कंपनी के द्वारा लैटेस्ट गैजेट्स दिए जा रहे है। इनमें बॉस हेडफोन, Apple iPad Pro, हरमन स्पीकर, Samsung Galaxy Watch, Firefox Typhoon 27.5 D साईकल शामिल है।

और भी दी जा रही है सुविधाएं

इस Startup Company ने अपने सभी कर्मचारियों का 8 महीने पहले ही इन्क्रीमेंट कर दिया है, बीती 1 जुलाई से ही कर्मचारियों को बड़े हुए CTC के साथ लगभग 75 फीसदी तक इन्क्रीमेंट किया गया है। इसके अलावा कंपनी के द्वारा अपनी टेक टीम को 17 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर के बीच दुबई में होने वाले ICC टी20 विश्वकप के लिए दुबई ले कर जाएगी। वहां एम्प्लाइज मैच देखने के साथ-साथ वहां के नजारों का भी आनंद उठाएंगे।

Startup Company का मकसद है बेस्ट टैलेंट को बुलाना

Startup Company ‘Bharat Pe’ कंपनी के CEO अशनिर ग्रोवर के मुताबिक उनकी कंपनी Bharat Pe एक टेक्नोलॉजी फर्स्ट फिनटेक कंपनी है। कंपनी देश में बैंकिंग क्षेत्र में अगली पीढ़ी का निर्माण कर रहे है उसी के लिए कंपनी को टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़े बेस्ट टैलेंट की जरूरत है इसलिए कंपनी के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है। उनके मुताबिक यह Startup Company बड़े पैमाने पर बाजार में अग्रणी उत्पादों के निर्माण करने जा रही है इसलिए कंपनी अपने साथ काम करने के लिए टेक्नोलॉजी की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को आमंत्रित करना और उत्साहित करना चाहती है।