T Series के Bhushan Kumar पर लगा रेप का आरोप, दर्ज हुई FIR
Bhushan Kumar | अंधेरी में डीएन नगर पुलिस ने 30 वर्षीय मॉडल और महत्वाकांक्षी अभिनेत्री द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर शुक्रवार को बॉलीवुड निर्माता और T Series के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक T Series के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने फिल्मों में काम करने का झूठा वादा कर उसके साथ रेप किया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अंधेरी निवासी शिकायतकर्ता ने उन्हें बताया कि वह कुमार को अगस्त 2017 से जानती है और फिल्म निर्माता ने 2017 और 2020 के बीच उसका यौन शोषण किया। डीएन नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद कुर्डे ने कहा, “हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 420 (धोखाधड़ी) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है।”
Bhushan Kumar पर पहले भी लगे हैं आरोप
कुमार के खिलाफ यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले एक अज्ञात महिला ने उन पर यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया था। महिला ने दावा किया था कि कुमार ने उसे तीन फिल्मों के सौदे के लिए एक बंगले में बुलाया था और यौन संबंधों की उसकी मांगों को मानने से इनकार करने पर उसका करियर बर्बाद करने की धमकी दी थी। हालाँकि भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने आरोपों का खंडन किया था।