News

Mulayam Singh Yadav : नहीं रहें UP के पूर्व CM मुलायम सिंह यादव, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Mulayam Singh Yadav Passed Away : सपा संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का आज सोमवार को 82 वर्ष की उम्र में निधन (Mulayam Singh Yadav Passed Away) हो गया है। नेताजी काफी लंबे से बीमार चल रहे थे, पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां उन्हें वेटिलेटर पर रखा गया था। आज इलाज के दौरान नेता जी का निधन हो गया।

Mulayam Singh Yadav : पिछले कुछ दिनों से तबीयत थी नाजुक

Mulayam Singh Passed Away

बता दें कि मुलायम सिंह यादव लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से पीड़ित थे। पिछले 22 अगस्त को मेदांता हॅास्पिटल में उन्हें भर्ती किया गया था। मुलायम सिंह को एक अक्टूबर की रात आइसीयू में शिफ्ट किया गया था। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का मेदांता के एक डॉक्टरों का पैनल इलाज कर रहा था। उन्हें पेट दर्द और यूरिन इंफेक्शन था।

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। पहलवान और शिक्षक रहे मुलायम सिंह का नाम सियासत के बड़े नेताओं में शुमार था। वे तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ओर एक बार देश के रक्षा मंत्री रह चुके थे। उन्हें बेहद साहसिक सियासी फैसलों के लिए भी जाना जाता था।

पीएम मोदी भी हुए भावुक

बता दें कि नेता जी के शव को दिल्ली से लखनऊ लाने की तैयारी की जा रही है। यहां से फिर उन्हें उनके पैतृक गांव इटावा ले जाया जाएगा। वहीं मुलायम सिंह के निधन पर सभी नेता उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मौके पर काफी भावुक नजर आए। उन्होंने मुलायम सिंह यादव के साथ अपनी कई तस्वीरों साझा करते हुए ट्वीट किया हैं जिसमें उन्होंने नेता जी के बारे में बहुत कुछ लिखा है।

देखें पीएम मोदी का ट्वीट

इसके अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बसपा सुप्रीमो मायावती, गृहमंत्री अमित शाह व अन्य कई बड़े दिग्गज नेताओं ने मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Gautam Adani ने भी दी श्रद्धांजलि

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें