शव लेकर जा रही एंबुलेंस हुई दर्दनाक हादसे का शिकार, मौके पर हुई 5 लोगों की मौत
भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अमवा माधोपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह वाहन की चपेट में आने से एम्बुलेंस के चालक सहित पांच लोगों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, एम्बुलेंस में विपिन नाम के एक इंजीनियर के शव को आसनसोल (पश्चिम बंगाल) से चित्तौड़गढ़ के राजशतन में ले जा रही थी, जब हादसा हुआ। घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता को दुर्घटना के पीछे का कारण बताया गया है।
विपिन के बड़े भाई नवनीत सिंह, दिल्ली निवासी राजवीर, बीसीसीएल के एक खनन अधिकारी, एम्बुलेंस चालक और एक एम्बुलेंस कर्मचारी ने इस दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी। भदोही के एसपी आरबी सिंह ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और उनके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है।