देश में घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में की गयी कमी, 1 अप्रैल से लागू होगी नई कीमत
पिछले दिनों LPG की लगातार बढती कीमतों ने आम जनता को काफी परेशां कर दिया था लेकिन नए वित्त्तीय वर्ष से जनता की परेशानियाँ कम होती नजर आ रही है. बता दें कि आज बुधवार को इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से दी गयी जानकारी में यह बात सामने आयो कि 1 अप्रैल से LPG सिलेंडर के दाम में कमी की जा रही है और यह कीमत तत्काल प्रभाव से लागू होगी.
1 अप्रैल से LPG सिलेंडर के दाम में कमी
जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल से LPG सिलिंडर की कीमत में 10 रुपये की कटौती की गई है. ऐसी उम्मीद है कि आगे चलकर कीमतों में और भी कटौती की जा सकती है जो आम जनता को और भी राहत दे सके.
अभी तक आपको घरेलू गैस 882.50 रुपये की कीमत पर मिलती थी लेकिन अब यह आपको 872.50 रुपये की घाटी हुई दर पर मिलेगी।