News

Indian Railways New Rule: अब टिकेट बुक करते वक़्त इस कोड का नहीं रखा ध्यान तो नहीं मिलेगी सीट

Indian Railways New Rule  | भारतीय रेल नेटवर्क की गिनती दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में की जाती है, भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर नई-नई ट्रेन और सुविधाओं में बढ़ोतरी करती रहती है। वर्तमान में भारतीय रेल नेटवर्क लगभग 68000 किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है, लगभग 13169 यात्री गाड़ियां और 8500 मालगाड़ी रेलवे नेटवर्क में शामिल है।

भारतीय रेल नेटवर्क में तकरीबन 7349 स्टेशन शामिल है, रेल गाड़ियों द्वारा लगभग 23 मिलियन यात्री यात्रा करते है जबकि मालगाड़ियों के द्वारा 3 मिलियन टन प्रतिदिन सामान ढोया जाता है। रेलवे के द्वारा अभी हाल में ही कई रूट्स पर विस्ताडोम कोच की शुरुआत की है, भारतीय रेलवे के द्वारा अपने यात्रियों की सुविधा के लिए अब ट्रेन टिकट बुक करने की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किये गए है। आइये जानते कि भारतीय रेलवे द्वारा किस प्रकार के बदलाव किये गए है।

Indian Railways New Rule : रेलवे ने लागू किया कोडिंग सिस्टम

Indian Railways New Rule

Indian Railway : भारतीय रेलवे दे रही बिजनेस करने का मौका, कम पूंजी में होगी लाखों की कमाई

रेल यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा टिकट बुक करते समय कोडिंग सिस्टम (Indian Railways New Rule) की शुरुआत की है, इन कोडों के द्वारा अब रेल यात्री अपनी यात्रा की टिकट बुक कर पाएंगे और इनका प्रयोग ना करने से दिक्कत पेश आ सकती है। भारतीय रेलवे के इस नए प्रयोग के द्वारा अब रेल यात्री इन कोड का प्रयोग करके अपनी मनपसंद सीट चुन सकते है।

जानकारी के अनुसार रेलवे सभी ट्रेन में बहुत से एक्स्ट्रा कोच जोड़ने की तैयारी में है, कहा जा रहा है कि ये नए कोच AC-3 टियर इकोनॉमी क्लास में होंगे। इन कोच में 83 बर्थ की सुविधा होगी और अभी तक रेलवे द्वारा इस AC-3 टियर इकोनॉमी क्लास में सीट बुकिंग के लिए किराया की घोषणा नहीं कि गयी है।

जानिए नए बुकिंग कोड और कोच कोड

जल्द ही सभी ट्रेनों में जोड़े जाने वाले AC-3 टियर इकोनॉमी कोच में बुकिंग के लिए बुकिंग का कोड 3E होगा तो वही कोच का कोड M रहेगा।

  • विस्टाडोम Coach- V. S & AC DV
  • स्लीपर- S.L & S
  • एसी चेयरकार- C.C.C
  • थर्ड एसी- 3A B
  • एसी थ्री टियर इकोनॉमी- 3E M
  • सेकंड एसी- 2A A
  • गरीब रथ AC-3 टियर- 3A G
  • गरीब रथ चेयरकार- CC J
  • First AC- 1A H
  • एक्सक्यूटिव क्लास- E.C.E
  • अनुभूति क्लास- E.A.K
  • फर्स्ट क्लास- F.C.F
  • विस्टाडोम AC- E.V.E.V

बहुत ही खास है नया विस्टाडोम कोच | Indian Railways New Rule

Indian Railways New Rule

पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु रेलवे के द्वारा विस्टाडोम कोच की शुरुआत की गई है, इस कोच की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि इसके अंदर बैठकर यात्री बाहर के नजारे बड़े ही आराम से देख सकते है। इस कोच की छत शीशे की बनी हुई है और कोच के आखिर में भी शीशा लगा हुआ है जहां यात्री खड़े होकर वहां से पीछे का पूरा नजारा देख सकते हैं। भारतीय रेलवे की यही कोशिश है कि देश के हर राज्य में कम से कम एक ऐसी ट्रेन जरूर हो जो विस्टाडोम कोच से लैस हो। फिलहाल मुंबई से गोआ के बीच चलने वाली एक ट्रेन में विस्टाडोम कोच लगाए गए है।