Happy New Year 2022 : काशी के घाट पर नए साल का जश्न मना रहीं थी युवतियां, हुआ ऐसा पुलिस के सामने लगी गिड़गिड़ाने
Happy New Year 2022 | नए वर्ष के जश्न में आज दुनियाभर के सभी लोग डूबे हुए हैं और इस जश्न में हमारी काशी के युवा भी कहीं से पीछे नहीं हैं. आज नए वर्ष पर काशी की शोभा बढ़ा रहे “काशी धाम” में सैलानियों का सुबह से ही तांता लगा रहा जिसके चलते गदौलिया, दशाश्व्मेद घाट पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. शहर के हर छोटे बड़े मंदिर, पार्क, माल, आदि सभी जगह पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली.
नए वर्ष का जश्न मानाने में युवाओं के साथ साथ बच्चे, बूढ़े भी पूरे जोश में दिखे, घाट पर भी लोगों के हुजूम ने बता दिया कि नववर्ष का स्वागत करने के लिए वो काफी बेताब थे. हालाँकि इसी दौरान काशी के घाट पर एक अलग ही नजारा भी देखने को मिला. आज सुबह से ही घाट पर लोगों का आवागमन जारी था, कोई अपने परिवार के साथ तो कोई मित्रों-दोस्तों के साथ नए साल का मगर इन सब के बीच घाट पर युवतियों का एक जोड़ा कुछ अलग ही अंदाज में दिखा.
Happy New Year 2022 : पुलिस के सामने लगी गिड़गिड़ाने
असल में घाट पर बैठी ये युवतियां नये साल (Happy New Year 2022) का स्वागत कुछ अपने तरीके से कर रही थीं और उसी दौरान एक पुलिस वाला वहां आ गया, उसके बाद फिर वो वो हुआ जो नहीं होना चाहिए था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवतियां घाट की सीढियों पर बैठ कर सुबह सुबह बीयर की बोटल गटक रहीं थी. उनका मूड अभी बना भी नहीं होगा कि तब तक एक पुलिस वाला उनके सामने आ पहुंचा और बियर पिते हुए उनकी तस्वीर भी खिंच लिया.
फिर तो युवतियां पुलिस वाले के सामने गिड़गिड़ाने लगीं, लेकिन पुलिस वाला भी कहाँ कम था, उसने उनकी एक ना सुनी. हालाँकि बाद में पुलिस वाले ने भरी भीड़ में नशा करने के लिए उनका चालान काटा या नहीं इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई मगर इस तरह की हरकत करने वाली लड़कियों पर कुछ तो कड़ी कार्यवाही जरुर होनी चाहिए थी. क्योंकि इस तरह की हरकत एक तो समाज गलत सन्देश देती है दुसरा खुलेआम लोगों के बीच युवतियों का बियर पीना निश्चित रूप से आज की तारीख में आगे बढती नारी शक्ति को कलंकित करती है.