Elon Musk ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, एक दिन में 25 Billion Dollor की संपत्ति बढ़ी
Bloomberg Billionaire Index के अनुसार, दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में एक Elon Musk की कुल संपत्ति 174 बिलियन डॉलर हो गई। बताते चलें की 19.6 प्रतिशत की बढ़त के साथTesla के शेयर ने 673.58 $ पर समाप्त होने के बाद कुल मूल्य में उछाल आया। इस उछाल ने टेस्ला के बाजार पूंजीकरण में 100 $ बिलियन से अधिक जोड़ा।
Elon Musk ने बनाया रिकॉर्ड
बता दें की मस्क ने एक दिन में 25 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड बनाया। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, टेस्ला के स्टॉक ने मंगलवार को 20% की छलांग लगते हुए जो कि एक साल के समय में सबसे अधिक है और इसके साथ ही अरबपति Elon Musk के भाग्य को 174 बिलियन डॉलर तक पहुंचा दिया, और इसके साथ ही दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस के साथ अंतर को भी ख़त्म कर दिया। रातों-रात, नैस्डैक ने बिग टेक कंपनियों जैसे ऐप्पल, अमेज़ॅन और फेसबुक में बढ़त के साथ 3.7% की वृद्धि की।