NewsHealth

Corona Vaccine लेने के बाद भी संक्रमित हुए Dr. Sumit Jigyasi ने क्या कहा?

देश में कोरोना वायरस ने बहुत ज्यादा तबाही मचाई थी और काफी ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे थे, इस बीमारी से बचने के लिए हर किसी को वैक्सीन के आने का इंतज़ार था। ऐसे में अब जब वैक्सीन आ चुकी हैं तक सबसे पहले सभी हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई और वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों को इसकी डोज दी रही हैं। अभी हाल में ही एक ऐसी घटना सामने आई हैं जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने के साथ-साथ लोगों में दहशत भी मचा दी है जिसका एक उदहारण डॉक्टर सुमित जग्यासी (Dr. Sumit Jigyasi) भी हैं।

वैक्सीन लेने के बाद Dr. Sumit Jigyasi हुए संक्रमित

असल में जनवरी में हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई थी जिसमे डॉक्टर सुमित जिग्यासी (Dr. Sumit Jigyasi) भी शामिल थे, लेकिन कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद भी बीते दिनों उनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई हैं। डॉक्टर सुमित ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली थी और अब 12 मार्च को वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

जब सुमित जिग्यासी ने कोरोना वैक्सीन ली थी तो उन्होंने सोशल मीडिया के द्वारा लोगों से अपील की थी कि जब भी उनका वैक्सीन लगवाने का नंबर आए तो वो कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाए। ऐसे में जब खुद डॉक्टर सुमित कोरोना पॉजिटिव हुए तो ऐसे में बहुत से लोग उनसे ये सवाल कर रहें हैं कि वो एक तरफ तो लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की सलाह दे रहें हैं तो दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन लगवाकर वो खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए।

Dr. Sumit Jigyasi

आखिरकार वैक्सीन लेने के बाद कैसे हुए कोरोना पॉजिटिव

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद डॉक्टर सुमित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन लेने का ये मतलब बिल्कुल भी नहीं हैं कि आप कोरोना पॉजिटिव नहीं हो सकते बल्कि जैसे वो वैक्सीन लेने के बाद कोरोना पॉजिटिव हुए तो आने वाले समय में कोई भी कोरोना पॉजिटिव हो सकता हैं। आगे उन्होंने बताया कि जिस तरह से कोरोना वैक्सीन सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को लगी हैं उसी तरह से ऐसे केस सबसे पहले उनके ही सामने आएंगे।

वैक्सीन को लेकर सुमित जिग्यासी ने क्या कहा

डॉक्टर सुमित जिग्यासी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को बनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य शरीर में कोरोना के वायरस को इनएक्टिव करना, कोरोना वैक्सीन लेने के बाद कोरोना वायरस के पार्टिकल्स में इतनी क्षमता नहीं होती कि वो शरीर में कोरोना वायरस को पैदा करे लेकिन उनमें इतनी क्षमता अवश्य होती हैं कि वो खुद की इम्युनिटी को एक्टिवेट कर सकें। कोरोना वैक्सीन लेने के बाद हमारें शरीर मे ऐन्टीबॉडी बनती हैं जो हमें आने वाले समय में वायरस से लड़ने में मदद मिल सकें।

वैक्सीनेशन के बाद भी सावधानी जरूरी

डॉक्टर सुमित ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी आपकों सावधानी बरतने की जरूरत हैं ऐसा बिल्कुल नहीं हैं कि अगर आपने वैक्सीन ली हैं कि आपको सावधानी रखने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं हैं बल्कि जैसे आप सभी सावधानी रख रहें हैं आगे भी आपको सावधानी रखनी की जरूरत हैं। बाहर निकलने पर सामाजिक दूरी का पालन और मास्क लगाकर ही निकलिए। डॉक्टर सुमित ने ये भी बताया कि ऐसा कही भी नहीं लिखा हुआ हैं कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद किसी को कोरोना नहीं हो सकता।