News

Aadhaar Card में अब घर बैठे एड्रेस या फोन नंबर में करवाएं बदलाव, यह ऐप करेगा आपकी मदद

Aadhaar Card एक ऐसा डॉक्यूमेंट हैं जिसकी जरूरत एक जरूरी दस्तावेज के रूप में होती हैं, भले ही आपको बैंक में खाता खुलवाना हो या किसी भी सेवा का लाभ लेना हो तो सब जगह आपको आधार की जरूरत रहती हैं। छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी के पास आधार कार्ड होता हैं, कई बार आधार कार्ड (Aadhaar Card) में या तो एड्रेस गलत अपडेट हो जाता हैं या फिर हमारा नंबर तो ऐसे में उसे ठीक करवाना बहुत ही मुश्किल काम हो जाता हैं आज हम आपको एक ऐसी मोबाइल ऐप के बारें में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे ही एड्रेस या फोन नंबर में बदलाव कर सकते हैं।

mAadhar की मदद से करें Aadhaar Card अपडेट

1557504302 0876
Aadhaar

हम जिस ऐप की बात कर हैं वो हैं mAadhaar ऐप, इस मोबाइल ऐप को UIDAI के द्वारा डेवलप किया गया हैं, इस मोबाइल ऐप में आप ना केवल अपने आधार की डिटेल्स सेव कर सकते हैं बल्कि इसके द्वारा उसमें बदलाव भी कर सकते हैं। इस मोबाइल ऐप की सहायता से आप बेहद ही आसानी से अपना पता या मोबाइल नंबर डिटेल्स चेंज करवा सकते हैं और इसके लिए आपकों कही जाने की भी आवश्यकता नहीं रहती।

कैसे करें mAadhaar ऐप का इस्तेमाल

इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही सरल हैं इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में mAadhaar मोबाइल ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

  • जब ऐप डाउनलोड हो जाए तो उसे ओपन कीजिए, यहां आपको Welcome to mAadhaar लिखा हुआ दिखाई देगा, उसके बाद आपको जिस भाषा में जारी रखना हैं वो चुननी होगी।
  • अब आपसे रजिस्टर्ड नंबर पूछा जाएगा तो आप वो नंबर डालिए और उसके बाद आपके नंबर पर OTP तो आपको वो OTP वहां बताए बॉक्स में लिखना होगा।
  • सबमिट करने के बाद Register My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक कीजिए, अब आपको 4 अंकों का पिन दर्ज करना होगा।
  • अब आपके नंबर पर एक बार फिर OTP आएगा, अब आप OTP एंटर कीजिये और उसके बाद वेरीफाई पर क्लिक कीजिए। अब आपका आधार mAadhaar ऐप पर रजिस्टर्ड हो चुका हैं।

mAadhaar से कैसे करें एड्रेस चेंज

install maadhaar app in your phone and never carry a physical aadhaar card
Aadhaar

सबसे पहले आपको mAadhaar मोबाइल ऐप को ओपन करना होगा, जहां आपको Update Address Online का ऑप्शन मिलेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपको सिक्योरिटी कैप्चा लिखना होगा और फिर Request OTP पर क्लिक कीजिए। इसके बाद आपको OTP मिलेगा जिसे आपको वहां दिए बॉक्स में दर्ज करना होगा।

अब एड्रेस में बदलाव के लिए Via Address Proof वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए, उसके बाद अपना पता दर्ज कीजिये और एक बार अपने द्वारा दर्ज किया एड्रेस चेक कर लीजिए कि कहीं उसमें कोई गलती तो नहीं हैं। अब आपको अपने एड्रेस प्रूफ को स्कैन करके सबमिट करना होगा, जिसके बाद आपको वेरीफाई पर क्लिक करना होगा। अब कुछ दिनों बाद ही आपको आपका नया आधार कार्ड मिल जाएगा जिसमे आपके पते में बदलाव हो चुका होगा।

mAadhaar से कीजिये मोबाइल नंबर अपडेट

आपको mAadhaar मोबाइल ऐप में एक ऑप्शन दिखाई देगा जहां Do You Want to Update पर क्लिक करना होगा। अब आप यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी बड़ी ही आसानी से बदल सकते हैं। आपको जो नंबर यहां अपडेट करना हैं वो लिखकर सबमिट पर क्लिक कर दीजिए।