NewsViral

PM Modi From Red Fort: लालकिले से पीएम मोदी ने किसान से लेकर आम आदमी के लिए किये 10 बड़े ऐलान

PM Modi From Red Fort | आज देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, आज के दिन ही वर्ष 1947 में भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र बना था। आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले से देश के नाम संबोधन दिया जिसमें उन्होंने देश के विकास की रूपरेखा बताई है। आज देश के नाम संबोधन में उन्होंने देश के विकास से जुड़े 10 बड़े एलान किये है, जिसे लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता बढ़ गयी है और हर कोई जानना चाह रहा है कि प्रधानमंत्री के इन घोषणाओं में उसे किस तरह से और कितना लाभ मिलने वाला है।

PM Modi From Red Fort: पीएम के बड़े ऐलान

PM Modi From Red Fort

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से तिरंगा फहरा कर देश को विकास की तरफ बढाते हुए अपने 88 मिनट के भाषण में कुछ बड़े ऐलान भी किये हैं जिसका लाभ किसान वर्ग के लोगों से लेकर आम आदमी तक सभी को मिलेगा। आइये एक नजर डालते हैं पीएम मोदी के उन सभी घोषनाओं पर जो आज उन्होंने लाल किले (PM Modi From Red Fort) से की है।

1. 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने के संकल्प

10 Announcements by PM Modi

Independence Day: सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि इन देशों को भी 15 अगस्त को ही मिली थी आजादी

पीएम मोदी ने लाल किला से कहा कि देश आजादी के इस अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने के संकल्प ले रहा है। उन्होंने आगे कहा कि देश के दूर-दराज हिस्सों को जोड़ने के लिए उड़ान योजना चलाई जा रही है और इसके लिए देश में तीव्र गति से नए एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। आने वाले समय में देश प्रधानमंत्री गतिशक्ति-नेशनल मास्टर प्लान को शुरू करने जा रहा है।

2. विभाजन विभीषिका दिवस

लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान (PM Modi From Red Fort) किया कि भले ही आज के दिन हम आजादी का जश्न मनाते है लेकिन उस समय हुए बंटवारे का दर्द अभी तक हमारें दिलों में घाव बनकर दर्द दे रहा है। देश का बंटवारा अब तक की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक है, अब हर वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

3. किसानों को सुविधाएं

10 Announcements by PM Modi

हमारा देश शुरू से किसान प्रधान देश रहा है और हमेशा से ये देश की शान रहे है। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में देश के छोटे किसानों की शक्ति को बढ़ाने के लिए उन्हें और भी सुविधाएं प्रदान करनी होगी। ऐसे छोटे किसान जिनकी जमीन 2 हेक्टेयर से भी कम है, पहले के समय में ऐसे किसानों पर इतना ध्यान नहीं दिया गया था लेकिन अब उनको ध्यान में रखकर नीतियां बनाई जाएंगी।

4. सबका साथ-सबका विकास

अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि किसी भी लोकतंत्र की असली भावना उसके सभी लोगों को उनके सामर्थ्य अनुसार उचित अवसर प्रदान करना है। अब जो भी वर्ग पिछड़े हुए है उनका हाथ पकड़कर उन्हें आगे लाना होगा, इसलिए सबका साथ-सबका विकास उन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यक है।

5. गांवों को किया जाएगा मजबूत

प्रधानमंत्री के अनुसार वर्तमान समय में देश के 110 से भी ज्यादा जिलों के अंदर सड़क, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण से जुड़ी योजनाएं चलाई जा रही है। हर गांव में बिजली लाना और हर गांव को सड़क से जोड़ना लक्ष्य है और इसके लिए योजनाएं चलाई जा रही है। इसके अलावा गांवों को डिजिटल बनाने के लिए उनमें ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क को भी लाया जा रहा है।

PM Modi From Red Fort : घोषणाओं में ये भी हैं शामिल

10 Announcements by PM Modi

6. तैयार किये जायेंगे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म

आज प्रधानमंत्री ने इस बात का भी एलान किया है कि गांवों में सेल्फ ग्रुप से लगभग 8 करोड़ से भी ज्यादा बहनें जुड़ी हुई है जो बेहतरीन प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है। अब सरकार के द्वारा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार किये जायेंगे ताकि उनके प्रोडक्ट्स को देश और विदेशों में बड़ा बाजार मिल सके।

7. चावल किया जाएगा फोर्टिफाई

अपने एलान में पीएम ने कहा कि देश के गरीबों को केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग योजनाओं के तहत चावल दिया जाता है, अब सरकार के द्वारा चावलों को फोर्टिफाई किया जाएगा ताकि गरीबो को पोषणयुक्त चावल मिल सके। इस योजना को 2024 तक पूर्ण करने की योजना है।

8. नार्थ-ईस्ट को जोड़ा जाएगा रेल मार्ग से

PM Modi From Red Fort

देश के उत्तरी-पूर्वी छोर के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि देश के पूर्वोत्तर राज्यों के द्वारा कनेक्टिविटी का नया इतिहास लिखा जा रहा है। आने वाले समय में नार्थ-ईस्ट में आने वाले सभी राज्यों की राजधानी को रेलमार्ग से जोड़ने का काम पूरा हो जाएगा। देश में नार्थ-ईस्ट, जम्मू-कश्मीर, आदिवासी राज्य देश के विकास की राह तैयार करेंगे।

9. लदाख को बनाया जाएगा उच्च शिक्षा केन्द्र

पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में स्थित सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ उच्च शिक्षा का केंद्र बनाया जाएगा। इसके अलावा लद्दाख आने वाले समय में होने वाले विकास की तरफ बढ़ चुका है।

10. सैनिक स्कूलों में मिलेगा बेटियों को प्रवेश

प्रधानमंत्री ने इस बात की भी घोषणा करी कि सरकार के द्वारा ये तय कर लिया गया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों में अब देश की बेटियों को भी प्रवेश दिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें देश की लाखों बेटियों से संदेश मिला था कि उन्हें भी सैनिक स्कूलों में दाखिला दिया जाए।