रिटायरमेंट के लिए किस उम्र में सेविंग करना होता है सबसे बेहतर, यहाँ पढ़ें
एक उम्र के बाद हर कोई रिटायर हो जाता है मगर हर कोई अपनी रितयरमेंट के लिए हर कोई थोड़ी-थोड़ी बचत जरूर करता ही है। मगर अक्सर ही ऐसा देखने को मिल जाता है की रिटायरमेंट के लिए सेविंग करने वाले इनवेस्टर्स को अक्सर यह नहीं पता होता कि उन्हें आसानी से जीवन बिताने के लिए कितनी रकम की जरूरत होगी।
यह जानना भी काफी महत्वपूर्ण होता है की बचत किन तरीकों से करनी चाहिए, हमें यह मालूम होना चाहिए कि किस उम्र से रिटायरमेंट के लिए सेविंग करना शुरू करना बेहतर होता है। तो चलिये आज हम आपको बताते है की किस उम्र में आपको अपनी रीटायरमेंट की तैयारी शुरू कर लेनी चाहिए ताकि उस वक़्त आपको सोच सोच कर परेशान ना होना पड़े।
युवा अवस्था
कम उम्र से अगर आप अपना पैसा सेव करना शुरु करते हैं, तो ये आपके लिए सबसे बेहतर है. जल्दी पैसा जमा करेंगे तो उन पर मिलने वाला ब्याज भी ज्यादा हो जाएंगा. इससे आपको फायदा मिलेगा। युवा अवस्था में अक्सर ही सभी लोगों को महंगी लाइफस्टाइल जीने का शौक होता है। महंगे फोन, कम्प्युटर, लैपटाप, गाड़ी, बड़े बड़े होटल रेस्टुरेंट में घूमना खाना आदि का शौक होना लाज़मी है। इस उम्र में लोगों को रिटायरमेंट प्लानिंग जैसी बातों से कुछ खास लेना-देना नहीं होता है।
यह भी पढ़ें : ITR फाइल करने के होते है इतने सारे फायदे, नहीं जानते तो एक बार जरूर पढ़ें
इस उम्र में भी जो लोग थोड़े समझदार होते हैं उन्हें भी रिटायरमेंट के प्लानिंग की सुध काफी देर से आती है। नौकरीपेशा लोगों के लिए नौकरी का शुरूआती समय कार बंगला या एक लग्जरी लाइफ-स्टाइल मेंटेन करने में बीतता है। इस उम्र में आपको अपनी आय एक अंश रिटायरमेंट के लिए सेव जरूर करना चाहिए।
35 से 45 साल की उम्र में
बताना चाहेंगे की ये वह उम्र होती है जब आपके ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ती जाती हैं, जिसकी वजह से ना चाहते हुए भी आपके ऊपर आहिक दबाव काफी ज्यादा रहता है। उम्र के इस पड़ाव में आपको कई तरह की जिम्मेदारियां भी निभानी पड़ सकतीं हैं, मगर उसके बाद भी आपकी प्राथमिकता रिटायरमेंट के लिए सेविंग होनी चाहिए। माना जाता है की आपको इस दौरान अपनी आम्दानी का करीब 20 प्रतिशत हिस्सा रिटायरमेंट के लिए बचाना शुरू कर देना चाहिए, अपनी आय के अनुसार आप इसे 40 से 50 प्रतिशत तक बढ़ा भी सकते हैं।
रिटायरमेंट से कुछ समय पहले
यह बेहद जरूरी है की रिटायरमेंट के करीब बच्चों की शिक्षा और शादी के लिए रिटायरमेंट सेविंग काफी ज्यादा जरूरी हो जाती है। देखा जाए तो यह वक़्त तकरीबन हर व्यक्ति के जीवन में एक बार जरूर आता है। अगर आपको लगता है कि आप पर शिक्षा संबंधी बहुत सारी जिम्मेदारियां आने वाली हैं तो आपको अपनी आम्दानी का करीब 15 प्रतिशत हमेशा सेव करके रखना चाहिए ताकि भविष्य में आपको बड़ी समस्या ना झेलनी पड़े।