Viral

विदेशियों के बीच बढ़ रहा Hanuman Chalisa का क्रेज, कभी रुसी बच्ची तो कभी जर्मन कपल अपने अंदाज में कर रहें पाठ, देखें विडियो

Hanuman Chalisa : हिन्दू धर्म को यूँ ही दुनिया का सबसे प्राचीनतम धर्म/संस्क्तिरती से नहीं जोड़ा जाता बल्कि इसके कई प्रमाण मिलते रहते है, कभी सोशल मीडिया के माध्यम से तो कभी किसी अन्य माध्यम से.. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिनमें विदेशी नागरिकों को कभी गीता का पाठ करते, कभी कृष्ण भक्ति करते, तो कभी ओम जय जगदीश हरे गाते देखा गया है। वहीं हाल में एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ विदेशी लोगों को हनुमान चालीसा का पाठ करते देखा गया था, जिसे सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए थे। इन दिनों एक और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ जिसमें एक छोटी रूसी बच्ची को Hanuman Chalisa का पाठ करते देखा गया।

जहां इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहें है, तो वहीं दूसरी ओर एक रूसी बच्ची को Hanuman Chalisa का पाठ करते देख हैरान भी हो रहें है। आइए हम भी देखते है इस बच्ची का ये वायरल वीडियो।

रूसी बच्ची ने Hanuman Chalisa सुनाकर सभी को चौंकाया

बता दें कि, इस रूसी बच्ची का नाम क्रिस्टीना है, जो 7 साल की है। ये बच्ची ना सिर्फ हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ जानती है, बल्कि फर्राटेदार हिंदी भी बोल लेती है। इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है। इस वीडियो को YouTuber गौतम खट्टर ने अपने ट्वीटर हैंडल अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें वो इस बच्ची का इंटरव्यू लेते दिखाई दे रहे है।

Hanuman Chalisa

भारत आकर हिंदी और कई मंत्र सीखा

इस वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे बच्ची हिंदी में बात करती नजर आ रही है। गौतम खट्टर को क्रिस्टीना हिंदी भाषा में अपना नाम बता रही है और जब वो उससे सवाल करते है कि आपने भारत में आकर क्या-क्य़ा सीखा तो इसपर क्रिस्टीना उन्हें बता रही कि उसने देश में आने के बाद न केवल हिंदी सीखी है, बल्कि उसने हारमोनियम सीखा, कई मंत्र भी सीखें।

क्रिस्टीना ने सुनाया Hanuman Chalisa का पाठ

रूसी बच्ची आगे बता रही कि वो इंडिया में शादी भी करेगी। इस वीडियो में क्रिस्टीना Hanuman Chalisa की चौपाईयां सुनाती हुई भी नजर आ रही है। बता दें कि इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहें। अबतक हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके है।

देखें वीडियो

इससे पहले भी वायरल हो चुका है ऐसा वीडियो

वहीं इससे पहले भी हाल ही में विदेशी मेहमानों द्वारा हनुमान चलीसा का पाठ करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। जो कि वाराणसी के संकमोचन मंदिर का था। जिसमें कुछ जर्मन नागरिक तबला-गिटार लिए Hanuman Chalisa की चौपाईयां पढ़ते नजर आए थे। इस वीडियो को देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया था।

देखें वीडियो

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें