इस अभिनेत्री के कारण जेल में हैं सलमान, उस दिन खाना चाहती थी लाल मांस
करीब 20 वर्षो बाद काले हिरण को मारने के मामले में सलमान खान को दोषी ठहराया गया जिसकी वजह से उन्हें 5 वर्षो की सजा सुनाई गई हैं जबकि दूसरी तरफ उनके बाकी के साथी कलाकार सैफ अली खान, नीलम, सोनाली बेंद्रे, तब्बू आदि सभी को बाइज्जत बरी कर दिया गया है। बता दें की यह मामला उस समय का है जब फ़िल्म “हम हम साथ साथ है’‘ की शूटिंग राजस्थान में कर रहे थे। लेकिन क्या आप जानते है की अगर उस समय सलमान खान एक व्यक्ति की सलाह मान लिए होते तो आज वो सलाखों के पीछे रात नहीं काट रहे होते और कोर्ट में खड़े होकर रो नहीं रहे होते।
यह भी पढ़ें : सलमान खान ने शिल्पा शिंदे को फिल्म का नहीं बल्कि इस चीज का दिया ऑफर
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा था की उस समय सैफ अली खान और सलमान खान दोनों ने ही काले हिरण को मरने का पूरा प्लान बना लिया था मगर ऐन मौके पर फ़िल्म के डायरेक्टर सूरज बडजात्या ने उन्हें रोकने की काफी कोशिश की थी मगर सल्लू भाई ने उनकी एक भी नहीं सुनी, ऐसा माना जा रहा था की वे काले हिरण का लाल मांस खाना चाहते थे।
आपको बता दे की इस फिल्म में सैफ करिश्मा कपूर के प्रेमी के रूप में नजर आये थे मगर जब ये घटना घाटी थी उस वक़्त ऐसा बताया गया की करिश्मा कपूर मौके से जोधपुर में नही थी और यही वजह है की इस पूरे ग्रुप में वो शामिल नहीं हो पायी और पूरे मामले में उनका कोई रोल नहीं रहा और ना ही किसी तरह की उनपर कार्यवाही हुई।