
आज से करीब 20 साल पुराने काले हिरण शिकार के मामले में बॉलीवुड के सबसे चहेते सलमान खान को फिलहाल जोडपुर सेशन कोर्ट से पांच वर्ष की सजा मिल चुकी है और सलमान अब तक दो रातें जेल में काट भी चुके है। यकीनन बॉलीवुड के ये दबंग खान चाहते होंगे की जेल से अब जितनी जल्दी हो सके बाहर निकाल जाए और इसी कोशिश में उनके सभी वकील भी लगे हुए हैं मगर उनकी मुश्किलें हैं की कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। खैर काफी इंतज़ार के बाद आपको बता दें की बॉलीवुड के दबंग खान को इस मामले मे पर फिलहाल फैसला आ ही गया की उन्हे बेल मिलनी है या फिर जेल।
आपको बता दें की आज सेशंस कोर्ट में सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है लेकिन इसी सब के दौरान राजस्थान में एक साथ 87 जजों के तबादले की खबर से सलमान के केस की सुनवाई एक बार फिर से अटक गयी है क्योंकि उनका फैसला करने वाले जज रविंद्र कुमार जोशी का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है जिन्होने अब से कुछ ही देर पहले अपना फैसला सुना दिया है जिसमे आखिरकार यह तय हो गया है की अब सलमान को जमानत मिल ही गयी है।

इससे पहले बता दें की जोधपुर जेल के एक अफसर ने वहाँ मौजूद तमाम मीडिया को बताया की जेल में कोई भी मोबाइल फोन या सेल्फी की इजाजत नहीं है ना ही इसके अलावा बाहर से खाना भी नहीं लाया जा सकता। इससे साफ जाहीर है की सलमान दो रात से जेल की रोटी पर ही चल रहे है। आपको बता दें की अभी तक यह माना जा रहा था की अगर आज तक भी सलमान को बेल नहीं मिल ती है तो उन्हें इसके लिए अब उन्हे हाईकोर्ट में अपील करनी होगी।
फिलहाल ताज़ा जानकरी के अनुसार आपको बता दें की पाँच साल की जेल की सज़ा पाये सलमान खान की जमानत अर्जी पर आज सुबह से चल रही सुनवाई के बाद इस पर आखरी फैसला आ गया है। आपको बताते चलें की कोर्ट रूम मे सलमान के बॉडीगार्ड शेरा के साथ उनकी बहन अलवीरा भी मौजूद है। जज आरके जोशी सलमान खान की जमानत पर दोनों पक्षों को सुन रहे हैं और सरकारी वकील और सलमान के वकील दोनों का ही पक्ष सुनने के बाद उन्होने अपना फैसला सुना दिया है, और उन्होने जमानत बॉन्ड पर हस्तक्षर कर दिया है जिसके बाद उनकी बेल का रास्ता साफ हो गया।
आपको बता दें की सलमान को 50 हज़ार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गयी है, हालांकि कोर्ट की तरफ से आदेश है की 7 मई से पहले उन्हे जेल में हाज़िरी देनी होगी। वह अदालत की अनुमित के बिना देश नहीं छोड़ सकते और 7 मई को उन्हें निजी तौर पर अदालत में पेश होने पड़ेगा।’ फिलहाल इस फैसले से सलमान के फैंस मे काफी खुशी है।
( हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )
Like this:
Like Loading...