Viral

Rataul: इंदिरा से अटल तक यूपी के इस आम की खुशबु के थे मुरीद, पाकिस्तान भी है इसका फैन

Rataul Mango | जिस फल को खाने के लिए हमें पूरा वर्ष इंतज़ार करना पड़ता है, गर्मी का मौसम शुरू होते ही हम लोगों को वो खाने को मिल जाता है, अब तक तो आप ये समझ ही गए होंगे हम किस फल की बात कर रहे है, जी हां फलों के राजा आम की। वैसे तो पूरी दुनिया में आम की अनगिनत किस्में होती है और अकेले भारत में ही इस फल की बेशुमार वैरायटी मिलती है। आज हम आपको आम की एक ऐसी किस्म के बारे में बताने जा रहे है जिसकी चर्चा भारत से लेकर पाकिस्तान तक हर आम आदमी से लेकर खास आदमी के बीच है, हम जिस खास आम की बात कर रहे है उसकी पैदावार देश के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में होती है।

इस खास किस्म के आम का नाम रतौल (Rataul Mango) है, समय-समय पर आम की इस किस्म को लेकर पाकिस्तान भी अपना दावा पेश करता रहा है। आइये जानते है कि ऐसा क्या खास है इस आम में जो इसके चर्चे दूर-दूर तक है।

क्यों मशहूर है भारत का Rataul आम

rataul mango

जामुन के फायदे : इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर डायबिटीज को नियंत्रित रखने तक, जामुन खाने के हैं ढेरों फायदे

दरअसल रतौल आम (Rataul Mango) अपनी खुशबू के लिए बहुत प्रसिद्ध है, इस आम की किस्म को लेकर भारत एवं पाकिस्तान के बीच अभी भी मतभेद है, पाकिस्तान का कहना है कि रतौल आम पाकिस्तान की पैदावार है। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिले में पैदा होने वाला रतौल आम (Rataul Mango) मुख्य रूप से भारत की ही किस्म है परंतु देश के बँटवारे के समय कुछ लोग इस आम के कुछ पौधों को अपने साथ पाकिस्तान ले गए थे और जिस वजह से ये इस आम को पाकिस्तान का बताते है।

Rataul: पूर्व प्रधानमंत्री भी थे इसके मुरीद

इस आम को पसंद करने वालों में देश के प्रधानमंत्री भी है, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को इस आम की सुगंध बेहद पसंद थी। एक बार की बात है जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पाकिस्तान के दौरे पर गई थी तो उन्हें इस खास आम ‘रतौल’ को खाने के लिए दिया गया। जब इंदिरा गांधी ने उस आम को खाया तो उन्हें ये बेहद पसंद आया, तब उन्हें ये बताया गया कि ये आम की किस्म पाकिस्तान की है परंतु जब भारत वापस आने के बाद उन्हें ये पता चला कि रतौल आम जिसे पाकिस्तान अपना बता रहा है दरअसल उसकी जड़ें तो भारत में बसी हुई है।

दूर-दूर तक है इस खास आम की चर्चा

rataul mango

गर्मी के खास फल ‘आम’ को खरीदते समय बरतें सावधानी, वरना हो सकती है गंभीर बीमारी

देखने में आपको ये आम बहुत छोटा दिखाई देगा लेकिन खाने में ये बहुत मीठा है और इसकी खुशबू सबको मोहित कर देती है।रतौल (Rataul Mango) आम की पैदावार पश्चिमी यूपी के बागपत में भी होती है, बागपत में एक गांव का नाम रटौल है, एक बार वहां आम की दावत दी गई थी जिसमें देश के दिग्गज लोग आमंत्रित किये गए थे। उस समय इस आम का स्वाद लेने बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार फारुख शेख, मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे बलराम जाखड़, अजित सिंह, मुलायम सिंह जैसे दिग्गज आए थे।

आम की इस वैरायटी का पाकिस्तान अक्सर करता है दावा

जानकारी के अनुसार वर्ष 1936-1940 के बीच रतौल गांव निवासी मोहम्मद अफाक और हाजी बड्डरुदीन रतौल (Rataul Mango) नाम के आम की किस्म का पौधा ले कर पंजाब चले गए थे। उसके बाद जब देश दो हिस्सों में बंटा तो कुछ लोग इस आम की किस्म को लेकर पाकिस्तान चले गए, इसी वजह से पाकिस्तान बार-बार इस आम को अपना कहकर दावा करता रहता है। कुछ सालों पहले पाकिस्तान ने रतौल आम की खास प्रजाति को लेकर डाक टिकट जारी की थी, जिसके बारें में जानकर रतौल आम (Rataul Mango) की वास्तविक पैदावर करने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग सिर्फ मुस्कुरा देते है।