बच्चों ने विडियो के माध्यम से बताया कैसे रोकें कोरोना संक्रमण, पीएम मोदी ने किया ट्वीट
देश में कोरोना को लेकर हर तरफ सावधानी और सतर्कता बरतने की बात कही जा रही है, लोगों से लगातार अपील किया जा रहा है कि वो लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और अपने अपने घरों में रहें ताकि कोरोना का संक्रमण और अधिक ना फ़ैलने पाए। आप अक्सर सोशल मीडिया पर तरह तरह के विडियो या पोस्ट आदि देखते रहते होंगे की कैसे और क्या किया जाए ताकि इस संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। ऐसे में आज पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर बच्चों का एक विडियो शेयर किया जिसमे यह साफ़ साफ़ दिख रहा था की कैसे ये छोटे बच्चे खतरनाक कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझ रहे हैं और उससे बचने का रास्ता भी खेल खेल में बता रहे है।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया बच्चों का विडियो
बच्चों ने खेल-खेल में जो बता दिया, उसमें कोरोना महामारी से बचने की एक बड़ी सीख है। pic.twitter.com/n13Z92zi2W
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2020
देखें विडियो : #PM_Modi_Live | कोरोना से जंग में पीएम मोदी की अपील- 5 अप्रैल को रात 9 बजे नौ मिनट तक
प्रधानमंत्री ने इस विडियो को ट्वीट करते हुए कहा, “बच्चों ने खेल-खेल में जो बता दिया, उसमें कोरोना महामारी से बचने की एक बड़ी सीख है।” हम सभी जानते है कि प्रधानमंत्री मोदी देश में फैले इस कोरोना वायरस को लेकर कितने ज्यादा सजग है और हर वक़्त अपने तरीके से समस्त देशवासियों को इससे बचने और सुरक्षित रहने के लिए नए नए प्रयास करते हैं। जैसे सबसे पहले ‘जनता कर्फ्यू’ से जनता को इसकी आदत दिलाई और फिर उस्पके बाद सम्पूर्ण लॉकडाउन। इसके अलावा प्रधानमंत्री खुद बीच बीच में देश को संबोधित करते हुए देशवासियों का लगातार हौसला बढ़ाते रहे हैं।
इस दौरान ना सिर्फ पीएम बल्कि कई मशहूर फिल्म सितारे तथा जानी-मानी हस्तियाँ भी इस वायरस के प्रति सावधानी बरतने की अपील कर रहे है और इन सभी के साथ साथ बच्चे भी अपने तरीके से इसका सन्देश देते हुए दिखे तो पीएम खुद को उनका विडियो ट्वीट करने से खुद को रोक नहीं पाए।