ब्रेकिंग न्यूज़ : हंदवाड़ा में फिर हुआ आतंकी हमला, CRPF के 3 जवान शहीद
दुइय भले ही कितने बड़े संकट में हो मगर भारत का पडोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से कभी ना बाज आया है और ना ही बाज आ रहा हा, बताते चलें कि जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी दो दिन पहले ही शनिवार को हंदवाड़ा में आतंकी हमला हुआ था जिसमेआर्मी के कर्नल और मेजर सहित पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। अभी इस घटना को 48 घंटे भी पुरे नहीं हुए थे तब तक एक बार फिर से आतंकियों ने हंदवाड़ा के काजियाबाद इलाके में हमला बोल दिया। ताजा मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में सीआऱपीएफ के तीन जवान शहीद हुए हैं।
सोमवार को नौगाम में सीआरपीएफ के काफिले पर ग्रेनेड से हमला किया गया और इस दौरान तीन जवान शहीद हो गए। हालाँकि इस दौरान एक आतंकी भी माँरा गया। ताजा खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और अभी बी उस इलाके में आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।
हन्दवाड़ा में फिर हुआ आतंकी हमला
Jammu and Kashmir: One terrorist neutralised in Handwara, after terrorists attack CRPF patrol party near Qaziabad area (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/CHppXweU8n
— ANI (@ANI) May 4, 2020
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन के बीच चर्चा में आई IPS सिमाला, बॉलीवुड में भी किया काम, जानें कौन हैं ये
बताते चलें कि बीते दिनों शनिवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हंदवाड़ा जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के एक कर्नल आशुतोष शर्मा और एक मेजर अनुज सूद जो कि आतंकवादियों से लोहा लेने वाले दल का नेतृत्व कर रहे थे वो और उनके साथ साथ नायक राजेश कुमार, लांस नायक दिनेश सिंह और जम्मू कश्मीर पुलिस के उप निरीक्षक सगीर काजी शामिल शहीद हो गए थे। इन वीर जवानों के शहीद होने पर पुरे देश में गमगीन माहौल हो गया था।