बड़ी खबर: लखनऊ के चारबाग स्थित इंटरनेशल होटल में लगी भीषण आग, सबकुछ जलकर हुआ खाक
ताज़ा जानकारी के अनुसार बताया जा अरहा है की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार तड़के सुबह चारबाग स्टेशन के पास एक निजी होटल में भीषण आग लग गयी जिसमे मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। आग और धुएं की वजह से कई लोग बेहोश भी हो घए थे, जिन्हें होटल से बाहर निकाला गया। बेहोश लोगों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आपको बता दें की आग चारबाग रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित होटेल विराट इंटरनेशनल में लगी थी, फिलहाल अभी तक आग लगने की वजह का पता नही चल पाया है, हालांकि गैस सिलिंडर की लीकेज आग लगने की वजह बताया जा रहा है। बता दें की आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
तस्वीरों मे आप खुद भी देख सकते हैं की आग कितनी विकराल थी, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है मगर अचानक हुई इस बड़ी घटना से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है की आग लगने की यह घटना सुबह पांच बजे के करीब की है और उस समय तकरीबन सभी लोग सो रहे थे। यही वजह है की लोगों को समय रहते होटल से बाहर नही निकाला जा सका जिसकी वजह से कुछ लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी। मृतकों में एक बच्चा और एक महिला है, जो विराट होटल में ठहरे थे।
कुछ लोगों का ऐसा भी बताना है की आग पहले बगल के एसएसजी इंटरनेश्नल होटल में लगी थी जो बहुत ही जल्दी होटल विराट को भी अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद इतना बड़ा हादसा हो गया। घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दीपक कुमार ने कहा कि आग बेसमेंट में लगी और जल्द ही इसने उपरी मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ जिला अधिकारी राहत कार्यो का जायजा ले रहे हैं।