आ गई दुनिया की सबसे महंगी कार, जिसे सिर्फ 12 लोग ही खरीद पाएंगे
जैसा के हम सभी देखते है के आज ऑटोमोबाइल्स की दुनिया में भरमार पड़ी है | आज ऑटोमोबाइल्स के हजारो मॉडल्स भी हमें देखने को मिलते है और अभी भी ए दिन नये मॉडल्स आ रहे है | और आज हम आपको एक ऐसी SUV के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो की दुनिया की सबसे महंगी SUV है। तो चलिए हम आपको बताते है इस SUV के बारे में | इसका नाम कार्लमन किंग है और यह SUV अपने अनौखे डिजाइन से लोगो को आकर्षित कर रही है। बताया जा रहा है के दमदार होने के साथ साथ काफी भारी भी है।
यह भी पढ़े :गूगल स्मार्टफोन Pixel 2 XL पर मिल रहा है गजब का कैशबैक, जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन
बता दे के कार्लमन किंग का वजन 6 टन (6,000 किलो) है । लेकिन इसकी एक खासियत एक और है वो ये की हर कोई इसे नहीं खरीद पायेगा | क्योंकि कंपनी ने कार्लमन किंग की सिर्फ़ 12 यूनिट्स ही बनाई हैं इसलिए सिर्फ 12 लोग ही इस SUV को खरीद सकते हैं । काफी मस्कुलर फ्रंट लुक्स के साथ इसके फ्रंट में काफी चौड़ी डिस्प्ले दी गई है। और साथ ही में मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का लोगो ग्रिल के बीच में दिया गया है |
कार्लमन किंग एक 4 सीटर हैवी SUV है जिसमे सिर्फ चार लोग ही बैठ सकते हैं। इसका इंटीरियर काफी लग्जरी है, और इसमें क्वालिटी का ख़ास ध्यान दिया है। इस गाड़ी में कॉफी मशीन ,फ्रिज और टीवी दी गई हैं। और इसके अलावा कार्लमन किंग में प्लेस्टेशन 4 भी दिया गया है। इस गाड़ी का एक्तेर्नल डिजाईन डायमंड की तरह रखा गया है और इसकी छत को भी अलग लुक दिया गया है।
कार्लमन किंग के इंजन की बात करें तो में 6.8 लीटर का V10 इंजन दिया गया है जो 400bhp की पावर देता है और इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो 140 किलोमीटर प्रति घंटा की है। और इस अच्छे खासे इंजन से लैस ये SUV आपको काफी अच्छा और एडवेंचरस एक्सपीरियंस देगी |