रैपर ढिंचैक पूजा ने भी IPL में लगाया ‘चौका’, चेन्नई सुपर किंग्स का उत्साह बढ़ाते हुए ढिंचैक ने शेर के साथ बैठकर गाया गाना

कुछ समय पहले अचानक से बड़ी यू-ट्यूबर बन कर उभरी ढिंचैक पूजा इन दिनों एक बार फिर से चर्चा मे आ गयी हैं। आपने देखा होगा की पिछले कुछ समय से ढिंचैक लगभग गायब सी हो गयी थी, मगर अब आईपीएल के जैसे बड़े आयोजन के बीच ढिंचैक ने भी मौके पर चौका अमर दिया है। बताना चाहेंगे की अनुभवी खिलाड़ियों से पूरी तरह सजी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम धोनी की अगुवाई में इस समय अपने शानदार फॉर्म में चल रही है और बता दें की टीम के सभी खिलाडि़यों ने भी अपने प्रदर्शन के दम अपनी फैन फालोइंग भी काफी ज्यादा बढ़ा ली है।

यह भी पढ़ें : सोनम कपूर के बाद नेहा धूपिया ने गुपचुप तरीके से शादी कर बॉलीवुड को दिया तगड़ा झटका, देखें तस्वीरें
अब जैसे जैसे आईपीएल अपने समाप्ती की ओर बढ़ रहा है टीम के सभी प्रशसंक अपने-अपने तरीके से टीम का लगातार हौसला बढ़ा रहे हैं औ यही दुआ कर रहे हैं की उनकी टीम ही खिताब जीते और आपको यह जानकार काफी खुशी होगी की टीम की फैन लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है, और वो नाम है ढिंचैक पूजा।
बता दें की सोशल मीडिया सेंसेशन ढिंचैक पूजा ने महेन्द्र सिंह धोनी की आगुवाई वाली टीम की तारीफ में गाना बना डाला और पिछले गानों की ही तरह उनका यह गाना भी देखते ही देखते वायरल हो रहा है। आप ये भी कह सकते हैं कि ढिंचैक पूजा लोगों के सिर चढ़ा आईपीएल फीवर में एकदम मौके पर आकर चौका लगा दिया।
