आखिर क्या होता है पासबुक पर लगी इस मुहर का मतलब ?
हाल के दिनों में बैंक घोटाले के मामले बहुत बढ़ गए हैं, ऐसे ही पंजाब नेशनल एंड को-ऑपरेटिव (पीएमसी) में हुए बैंक घोटाले ने कई लोगों की नींद उड़ा दी हैं| दरअसल बैंक में 4500 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का घोटाला हुआ हैं और इस घोटाले से कई खाताधारकों को बड़ा झटका लगा है| पंजाब नेशनल एंड को-ऑपरेटिव में हुए इस बड़े घोटाले के बाद बाकी की सभी प्राइवेट बैंक भी काफी सतर्क हो गये हैं और अपने ग्राहकों की पासबुक पर एक जानकारी की मुहर लगाकर दे रहे हैं|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में बैंक की पासबुक पर मुहर लगी हुई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी| ऐसे में पासबुक पर लगे इस मुहर की की क्या सच्चाई वो आज हम आपको बताने जा रहे हैं| दरअसल अब प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने खाताधारकों की पासबुक पर डीआईजीसी के नियम का हवाला देते हुए एक लाख से ज्यादा रकम की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया है|
इस पहल की शुरुआत सबसे पहले एचडीएफसी बैंक ने की है, डीजीआईसीजी का मतलब यह है कि खाताधारकों द्वारा जमा की गयी डीजीआईसीजी के पास बीमाकृत है और यदि किन्ही कारणों के चलते बैंक का लिक्विडेशन होता है तो डीजीआईसीजी खाताधारकों के एक लाख रूपये देने का जिम्मेदार है| वहीं दूसरी ओर पीएमसी के दिवालिया घोषित होने से खाताधारक अपने पैसे निकालने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं| इतना ही नहीं बीच में तो एक समय ऐसा भी आया कि पीएमसी के खाताधारकों को बैंक से बस एक हजार रूपये से ज्यादा की राशि निकालने पर रोक लगा दी गयी थी|
पीएमसी में हुये बैंक घोटाले के बाद निजी बैंक के साथ ग्राहक भी सावधान हो गए हैं क्योंकि पीएमसी में बहुत सारे खाताधारकों के खाते थे, बैंक के दिवालिया घोषित होने पर ग्राहक परेशान हैं क्योंकि ग्राहकों ने अपने सालों की कमाई उसमें जमा की थी, बैंक के दिवालिया होने पर उनकी सालों की कमाई मानों डूबती नजर आ रही हैं| हालांकि ग्राहक अभी भी यह उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि उनकी सालों की कमाई किसी ना किसी तरह से उनके पास आ जाए| इतना ही नहीं पीएमसी में हुये घोटाले की वजह से बहुत लोग सदमे में आ गए हैं क्योंकि उन्होने उस बैंक में अपने भविष्य और बच्चो की पढ़ाई आदि के लिए पैसे जमा किए थे, बैंक के दिवालिया होने पर उनके बच्चो का भविष्य अंधेरे में नजर आ रहा हैं|
सरकारी बैंक में नौकरी करने का शानदार मौका, IBPS में निकली है 4000 से भी ज्यादा वैकेंसी
त्यौहारों के बीच SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, डेबिट कार्ड पर भी मिलेगी ये सुविधा