कभी बच्चन परिवार ने किया था सोनिया गांधी का कन्यादान, बहुत गहरी थी राजीव गांधी व अमिताभ की दोस्ती
वर्तमान समय में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं और ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं| दरअसल पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी के ऊपर यह आरोप लगाया कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तो गांधी परिवार युद्धपोत आईएनएस विराट का उपयोग ‘निजी टैक्सी’ के रूप में करता था|
अपने इस बात को साबित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके एक न्यूज अखबार का हवाला दिया, खबर के मुताबिक गांधी परिवार छुट्टियाँ मनाने के लिए आईएनएस विराट का उपयोग किया था, गांधी परिवार के इस छुट्टी में अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी और बच्चे भी शामिल थे| दरअसल आज हम आपको गांधी परिवार और बच्चन परिवार के एक खास रिश्ते के बारे में बताने वाले हैं|
नेहरू और बच्चन परिवार की दोस्ती
अमिताभ बच्चन और राजीव गांधी की दोस्ती के बारे में आपने बहुत सुना हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों के दोस्ती जितनी पक्की थी, उतने ही पक्के इनके पारिवारिक रिश्ते थे| दरअसल ये रिश्ता राजीव गांधी के नाना यानि जवाहर लाल नेहरू और अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन के समय से ही कायम हैं| इसके बाद अमिताभ बच्चन की माँ तेजी बच्चन और राजीव गांधी की माँ इन्दिरा गांधी में दोस्ती हो गयी, इसके बाद यहीं दोस्ती दोनों के बच्चो में यानि अमिताभ बच्चन और राजीव गांधी में भी देखने को मिली|
राजीव गांधी इंग्लैड से अमिताभ बच्चन के लिए लिखते थे पत्र
गांधी परिवार के दोनों बच्चो की स्कूली पढ़ाई दून स्कूल से हुयी, इसके बाद कॉलेज के पढ़ाई के राजीव ने इंग्लैड से की थी| इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से पढ़ाई की, लेकिन ये लोग छुट्टियों में अक्सर मिलते थे| ऐसा कहा जाता हैं कि राजीव गांधी अमिताभ का हालचाल लेने के लिए उन्हें इंग्लैड से पत्र लिखते थे| इसके अलावा राजीव गांधी ने उन्हें एक जींस पैंट भी गिफ्ट की थी, जिसे अमित जी बहुत प्यार से पहनते थे|
ऐसे हुई थी राजीव सोनिया की शादी
सोनिया से शादी करने से पहले राजीव गांधी ने अपने दोस्त अमिताभ बच्चन से पूछा था कि उन्हें सोनिया कैसी लगी| दरअसल सोनिया जब इटली से इंडिया आई थी तो वो बच्चन परिवार के यहाँ ही रुकी थी और जब राजीव गांधी की शादी सोनिया से हुयी तो अमिताभ बच्चन के माता-पिता ने ही सोनिया का कन्यादान किया था|
यह भी पढ़ें : जन्मदिन विशेष :पूर्व पीएम राजीव गांधी का एक फैसला बन गया उनकी हत्या की वजह
ऐसे पड़ी थी रिश्तों में दरार
अमिताभ बच्चन और राजीव गांधी की दोस्ती बहुत गहरी थी लेकिन एक घटना ने दोनों के रिश्तों में दरार डाल दी| दरअसल जब अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में काफी फेमस हो गए तो राजीव गांधी उनकी लोकप्रियता देख उनसे राजनीति में आने को कहा और अमित जी राजी हो गए, इसके बाद वो अपने पैतृक स्थान इलाहाबाद वर्तमान में प्रयागराज से चुनाव लड़े| इस चुनाव में अमिताभ भारी मतो से विजयी हुये| लेकिन इस दौरान बोफोर्स घोटाला उजागर हुआ, जिसकी चपेट में राजीव गांधी भी आ गए| बोफोर्स घोटाला ही वो घटना थी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती में दरार पड़ गयी, इसके बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए|