हरितालिका तीज 2019 : पाना चाहते हैं मनचाहा वर तो आज ऐसे करें शिव जी की पूजा
इस साल हरितालिका तीज 1 सितंबर 2019, रविवार को पड़ रहा हैं, भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज मनाई जाती हैं| इस व्रत को कुंवारी लड़कियां और सुहागिन महिलाएं करती हैं, कुंवारी लड़कियां यह व्रत अच्छे वर की कामना की लिए तो सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करती हैं| भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हस्त नक्षत्र में भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन का खास महत्व होता हैं|
ऐसी मान्यता हैं कि इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में पाने के लिए किया था| दरअसल हरितालिका का व्रत करने से सुहागिन महिलाओं को सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं| लेकिन यह व्रत हर किसी के बस की बात नहीं होती हैं क्योंकि यह व्रत बहुत कठिन होता हैं, हरितालिका व्रत निराहार और निर्जला किया जाता हैं|
हरितालिका तीज व्रत की पौराणिक कथा
पौराणिक कथाओं के मुताबिक हरितालिका का व्रत भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता हैं| दरअसल माता पार्वती ने भगवान शिव को मन ही मन में अपना पति मान लिया था और उन्हें अपने पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था, तप के लिए माता पार्वती ने हिमालय पर गंगा नदी के तट पर भूखे-प्यासे रहकर कठोर तप किया, पार्वती के इस हालत को देखकर उनके पिता बेहद दुखी हुये थे| ऐसा कहा जाता हैं कि नारद भगवान विष्णु की तरफ से विवाह का प्रस्ताव लाये थे, जिसके बारे में सुनकर माता पार्वती बहुत दुखी हुयी और वह रोने लगी, उन्होने कहा कि वो भगवान शिव को अपना पति मान चुकी हैं, कठोर तप से माता पार्वती ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में पा ही लिया|
मनपसंद वर पाने के लिए ऐसे करें भगवान शिव की पूजा
माता पार्वती ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में पाने के लिए शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हस्त नक्षत्र में रेत से शिवलिंग का निर्माण किया और फिर वो भगवान शिव की आराधना में लिन होकर रात्रि जागरण किया| जब भगवान शिव ने माता पार्वती को कठोर तप करते हुये देखा, तब उन्होने माता पार्वती को अपने पत्नी के रूप में स्वीकार किया, इसके बाद से ही कुंवारी लड़कियां अच्छे वर पाने के लिए ऐसे ही हरितालिका का व्रत और पूजा करती है|
हरतालिका तीज पर सुहागिन महिलाएं अपने पल्लू में बांधे 1 रुपये का सिक्का, खुल जाएगी पति की बंद किस्मत
आज बन रहा है मंगल प्रदोष का शुभ योग, इस दिन जरूर करें भगवान शिव की पूजा