सरकार ने किया बड़ा फैसला, LIC के जरिए चलाई जा रही कई पॉलिसियाँ हुई बंद
देश की सबसे बड़ी इन्शुरेन्स कम्पनी भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अपनी कुछ पालिसी को बंद कर दिया गया है। एलआईसी की तरफ से ऐसा फैसला क्यूँ किया गया है के जवाब में कंपनी ने कहा कि लगातार ब्याज दरों में कमी के कारण ग्राहकों को हम अच्छे रिटर्न देने में सक्षम नहीं थे । कौन-कौन सी पॉलिसी एलआईसी की तरफ से बंद की गयी है इसकी जानकारी कंपनी ने अपने वेबसाइट पर डाल दी है । आप एलआईसी के वेबसाइट पर जाकर लिस्ट में सभी पॉलिसी को देख सकते हैं।
वैसे हम आपके लिए वो सभी पॉलिसी के नाम यहाँ उपलब्ध करा रहे हैं जिन्हें एलआईसी द्वारा बंद कर दिया गया है
जीवन सुगम, जीवन वैभव,जीवन वृद्धि, , नयी बीमा गोल्ड, बन्दोबस्ती बीमा पॉलिसी, बीमा निवेश २००५, जीवन सरल, बीमा बचत, जीवन आधार, जीवन विश्वास, जीवन आनंद, जीवन दीप, फॉर्च्यून प्लस प्लान, वेल्थ प्लस, मार्केट प्लंस – I, प्रॉफिट प्लस, मनी प्लस I, चाइल्डफ फॉर्च्यून प्लस, जीवन साथी प्लस, समृद्धि प्लस, पेंशन प्लस, जीवन निधि, नव जीवन धारा-I, नयी जीवन सुरक्षा – I, हेल्थ प्लस, वेल्थ प्लस, प्रॉफिट प्लस, मनी प्लस I, चाइल्डय फॉर्च्यून प्लस, जीवन साथी प्लस, समूह सुपर एनुएशन प्लस, प्रॉफिट प्लस, बीमा खाता 1, बीमा खाता 2, सीडीए इंडोवमेंट वेस्टिंग 21 पर, सीडीए इंडोवमेंट वेस्टिंग 18,
इसके अलावा और भी कई पॉलिसी है जैसे जीवन मित्र (तिगुनी सुरक्षा), धन वापसी योजना-25 वर्ष, जीवन मित्र (दुगुनी सुरक्षा), जीवन प्रमुख आजीवन पॉलिसी, आजीवन पॉलिसी-सीमित भुगतान, द्विवर्षीय अस्थायी बीमा पॉलिसी, जीवन मित्र (दोगुनी सुरक्षा बंदोबस्ती योजना), जीवन अमृत, जीवन सुरभि – 25 वर्ष , वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना जीवन सुरभि – 15 वर्ष, आजीवन पॉलिसी एकल प्रीमियम, जीवन अनुराग, चाइल्ड फ्युचर योजना, चाइल्ड करिअर योजना , जीवन साथी, जीवन श्री- I, जीवन अंकुर, बन्दोबस्ती बीमा पॉलिसी , विवाह बंदोबस्ती/शैक्षणिक, अनमोल जीवन-I, वार्षिकी योजना, जीवन छाया, कोमल जीवन, जीवन किशोर, धन वापसी योजना-20 वर्ष, जीवन तरंग जीवन मंगल, जीवन मधुर, इंडोवमेंट प्लस, नई जीवन निधि, अमूल्य जीवन – I, फ्लेक्सी प्लस, जीवन सुरभि – 20 वर्ष, जीवन भारती 1, हेल्थ प्रोटेक्शन प्लस, परिवर्तनशील अवधि बीमा पॉलिसी, जीवन शगुन योजना ।
आप सभी की जानकारी के लिए हम बता दें कि उपरोक्त वर्णित सभी पॉलिसी एलआईसी कि तरफ से बंद कर दी गयी हैं। अत: कोई भी पॉलिसी खरीदने से पहले आप पूरी तहक़ीक़ात कर लें और किसी भी एजेंट के बहकावे में आने से बचें।अगर बंद की गयी पॉलिसी आपको एजेंट द्वारा बेच दिया जाता है तो आप कंपनी मेन जाकर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और किसी भी तरीके के धोखेबाज़ी से बच सकते हैं।
हालांकि जो भी ग्राहक पहले से इनमें से किसी भी पॉलिसी में निवेश कर चुके हैं उनके लिए कोई घबराने कि बात नहीं है क्यूंकी पॉलिसी के मेचूरिटि पर पॉलिसी में बताई गयी सभी सुविधाएं निवेशकों को उपलब्ध कराई जाएंगी।